जिला कांग्रेस कमेटी कटनी ने अवैध शराब,जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था और नगर की स्वच्छता-पेयजल समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपे तीन पत्र।

 जिला कांग्रेस कमेटी कटनी ने अवैध शराब,जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था और नगर की स्वच्छता-पेयजल समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपे तीन पत्र।

अवैध शराब बिक्री,जिला चिकित्सालय की लापरवाही और नगर की स्वच्छता-पेयजल व्यवस्था पर की कार्रवाई की मांग।

कटनी,ग्रामीण खबर MP:

जिला कांग्रेस कमेटी कटनी (शहर) के अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचा और तीन अलग-अलग पत्र सौंपकर जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। कांग्रेसजनों ने कहा कि ये तीनों विषय सीधे तौर पर आम जनता के जीवन से जुड़े हुए हैं और यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

पहले पत्र में ग्राम कन्हवारा और कटनी शहर में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री एवं पेकारी की समस्या को विस्तार से रखा गया। कांग्रेस कमेटी ने बताया कि आए दिन न केवल गैरकानूनी शराब की बिक्री हो रही है बल्कि पंजीकृत शराब दुकानें भी देर रात तक खुली रहती हैं। इसके कारण महिलाओं और बच्चों को असुरक्षा की भावना होती है तथा आम नागरिकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। देर रात तक शराब दुकानें खुली रहने से शहर की कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और आए दिन विवाद व झगड़े की घटनाएँ सामने आती हैं। कांग्रेसजनों ने मांग की कि प्रशासन तुरंत अवैध शराब बिक्री और पेकारी को बंद करवाए, पंजीकृत दुकानों को निर्धारित समय के बाद खुला रखने पर कड़ा प्रतिबंध लगाया जाए और जो भी अधिकारी या कर्मचारी इसमें लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर कठोर कार्यवाही हो। एडवोकेट अमित शुक्ला ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस पार्टी जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

दूसरे पत्र में जिला चिकित्सालय कटनी की गंभीर लापरवाही और अव्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। कांग्रेसजनों ने बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज और जांच के लिए जिला अस्पताल पहुँचते हैं, लेकिन समय पर उपचार नहीं मिलने और रिपोर्ट देर से आने के कारण उनकी हालत और बिगड़ जाती है। पत्र में कहा गया कि अस्पताल में डॉक्टरों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होती, कई बार मरीजों को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है और रिपोर्ट समय पर न मिलने से रोग की गंभीरता बढ़ जाती है। इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर से मांग की कि मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए सख्त कदम उठाए जाएँ, सभी जांच रिपोर्ट निर्धारित समय पर मरीजों को दी जाएँ, चिकित्सकों और स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके और जिला चिकित्सालय की छवि सुधर सके।

तीसरे पत्र में नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर की स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की गई। कांग्रेस कमेटी ने कहा कि नवरात्रि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और इस दौरान धार्मिक स्थलों व पंडालों के आसपास सफाई और पेयजल की समुचित व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है। पत्र में बताया गया कि यदि समय रहते सफाई और पेयजल व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो श्रद्धालुओं को भारी असुविधा होगी और संक्रमण जैसी समस्याएँ भी फैल सकती हैं। कांग्रेसजनों ने मांग की कि नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, धार्मिक स्थलों और पंडालों के आसपास सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए, श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए, अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था की जाए और तत्काल प्रभाव से विशेष सफाई दल तैनात किए जाएँ।

कांग्रेसजनों ने अंत में कहा कि ये तीनों समस्याएँ आम जनता के जीवन से जुड़ी हुई हैं। अवैध शराब बिक्री से सामाजिक वातावरण बिगड़ रहा है, जिला चिकित्सालय की लापरवाही से मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है और नगर की अव्यवस्थित स्वच्छता-पेयजल व्यवस्था से धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। इसीलिए कांग्रेस कमेटी ने एक स्वर से कलेक्टर महोदय से मांग की है कि इन मुद्दों पर तुरंत ठोस कार्रवाई की जाए। कांग्रेसजनों ने विश्वास जताया कि प्रशासन शीघ्र ही उचित कदम उठाकर जनहित की इन समस्याओं का निराकरण करेगा, अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन के रास्ते पर उतरने में संकोच नहीं करेगी।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post