विजयराघवगढ़ अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक संजय पाठक का संदेश,गरीबों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, बार,बेंच के समन्वय और जनहित में न्याय व्यवस्था सशक्त करने पर दिया जोर।
विजयराघवगढ़,ग्रामीण खबर MP।
विजयराघवगढ़ तहसील अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को सत्र न्यायालय परिसर में गरिमामय, अनुशासित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधि जगत से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथियों की उपस्थिति रही। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक रहे, जिन्होंने संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत विधायक संजय पाठक द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जिन पर आम नागरिकों का विश्वास टिका होता है। जब समाज किसी वर्ग को सम्मान देता है, तो उसके साथ जिम्मेदारियां भी स्वतः जुड़ जाती हैं। अधिवक्ताओं को अपने आचरण, कार्यशैली और निर्णयों में सदैव न्याय, सत्य और सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
विधायक संजय पाठक ने कहा कि अधिवक्ता केवल अपने मुवक्किल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए न्याय की उम्मीद का केंद्र होते हैं। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे संघ को संगठित रखते हुए न्यायालय परिसर की व्यवस्थाओं, अधिवक्ताओं की समस्याओं और वादकारियों की सुविधा के लिए सतत प्रयास करेंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी ने अपने उद्बोधन में सभी अधिवक्ता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ को जो विश्वास मिला है, उस पर वे खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं एवं दूर-दराज से आने वाले वादकारियों के बैठने, छाया एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उनके समाधान के लिए सहयोग की अपेक्षा जताई।
स्टेट बार काउंसिल जबलपुर के वाइस चेयरमैन आर के सैनी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि एक मजबूत और सक्रिय अधिवक्ता संघ ही न्याय व्यवस्था को अधिक प्रभावी बना सकता है। उन्होंने बार और बेंच के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि आपसी सहयोग से ही न्यायिक प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाया जा सकता है।
मुख्य अतिथि विधायक संजय पाठक ने अपने विस्तृत संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को सस्ता, सुलभ और समयबद्ध न्याय मिलना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि तहसील न्यायालय से लेकर एडीजे कोर्ट की स्थापना और उसके सुचारू संचालन तक, अधिवक्ताओं के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं। पूर्व में भी वे अधिवक्ताओं के साथ खड़े थे और आगे भी न्यायिक ढांचे को मजबूत करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ द्वारा जो भी मांगें एवं समस्याएं रखी गई हैं, उनके समाधान के लिए वे संबंधित विभागों एवं शासन स्तर पर प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि न्यायालय परिसर की आधारभूत सुविधाओं का विकास और अधिवक्ताओं की कार्य परिस्थितियों में सुधार, न्याय व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक कदम हैं।
विधायक संजय पाठक ने विशेष रूप से गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति के कारण किसी भी व्यक्ति को न्याय से वंचित नहीं होना चाहिए। अधिवक्ता संघ को ऐसी पहल करनी चाहिए, जिससे जरूरतमंद और गरीब लोगों को न्यायिक सहायता उपलब्ध हो सके और न्याय पाने के मामले में अमीर और गरीब के बीच कोई अंतर न रहे।
समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश जैन, कार्यक्रम की अध्यक्षा रवि दीक्षित, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी दुबे, पलक ग्रोवर, शिवदत्त राजा उरमलिया, उदयराज सिंह चौहान, सतीश तिवारी, राजेश सोनी, अमित सिंह, पी डी अवस्थी, अमित शुक्ला, संतू परौहा एवं रंगलाल पटेल सहित अनेक अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का समापन संघ की ओर से आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। शपथ ग्रहण समारोह ने अधिवक्ता संघ में नई ऊर्जा, जिम्मेदारी और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी। संपर्क:9977110734
