सिलौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र।
क्षेत्रीय सड़कों के निर्माण और आईटीआई स्थापना की रखी मांग, विकास कार्यों में तेजी लाने पर दिया जोर।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।
भारतीय जनता पार्टी सिलौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सिलौंडी आगमन पर मंच से उनका आत्मीय स्वागत करते हुए क्षेत्र की विकास संबंधी आवश्यकताओं को रेखांकित करते हुए एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण देखा गया।
मनीष सिंह बागरी द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से क्षेत्र की सड़क व्यवस्था को सुधारने पर बल दिया गया। मांग पत्र में सिलौंडी से बसेहरा मार्ग (सहकारी समिति से), सिलौंडी से अमहेटा मार्ग, नेगई से अतरसुमा मार्ग और दशरमन से सुनतरा मार्ग के निर्माण एवं मरम्मत की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने कहा कि इन मार्गों के निर्माण से न केवल ग्रामीणों का दैनिक जीवन आसान होगा बल्कि कृषि उपज का परिवहन भी सरल होगा, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। बेहतर सड़कें शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच को सुगम बनाएंगी और पूरे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को गति देंगी।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में औद्योगिक व तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिलौंडी में आईटीआई की स्थापना की मांग भी प्रमुखता से रखी गई। इस मांग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रोजगारपरक शिक्षा की आवश्यकता सर्वाधिक है। आईटीआई की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी ज्ञान और हुनर मिलेगा, जिससे वे स्वरोजगार और विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। इस कदम से बेरोजगारी की समस्या में कमी आएगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा।
मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने इन मांगों का समर्थन किया और मुख्यमंत्री से अपेक्षा जताई कि क्षेत्र की इन मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये मांगे केवल विकास कार्यों की सूची नहीं हैं, बल्कि ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकताओं और अपेक्षाओं की आवाज़ हैं।
इस मौके पर लोगों ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है और सिलौंडी क्षेत्र की भी उपेक्षा नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री को सौंपा गया यह मांग पत्र क्षेत्र की दशकों पुरानी समस्याओं को दूर करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हो सकता है। यदि इन मांगों पर शीघ्र अमल होता है, तो निश्चित ही सिलौंडी क्षेत्र की विकास यात्रा नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी और स्थानीय जनता को वास्तविक राहत और लाभ मिलेगा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734


सुनने में आया है , की दो मंडल अध्यक्षों को छोड़कर बड़वारा विधानसभा में बाक़ी मंडल अध्यक्ष सिर्फ नाम के भूखे रहते हैं काम के तो बिल्कुल निठल्ले हैं।
ReplyDeleteउनको कंधे में बैठाओ तो वह कान गीला कर देते हैं।
हमारे बहोरीबंद विधानसभा में अगर कोई मंडल अध्यक्ष ऐसा लिखवाता तो उसकी खैर नहीं होती।
क्योंकि हमारे गुड्डू भैया उन सब को टाइट रखते हैं।