मध्यप्रदेश कवयित्री अवार्ड से सम्मानित हुईं समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी।

 मध्यप्रदेश कवयित्री अवार्ड से सम्मानित हुईं समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी।

भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कवयित्री सम्मान समारोह में मिली पहचान,साहित्य,समाजसेवा और अधिवक्ता क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के लिए मिला सम्मान।

कटनी,ग्रामीण खबर MP।

विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश कवयित्री सम्मान समारोह एवं बुआजी की कविताएँ पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में जिले की समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी को मध्यप्रदेश कवयित्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन 03 नवम्बर 2025 को दुष्यंत कुमार स्मारक राजुरकर राज स्मृति सभागार, भोपाल में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मंच के संस्थापक राघवेन्द्र ठाकुर रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री आशा जाखड़, इंदौर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवयित्री डॉ. ऊषा पांडेय (कटनी) और डॉ. रेणु श्रीवास्तव (भोपाल) उपस्थित रहीं।

मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मां सरस्वती वंदना कवयित्री अनुराधा अनंत द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता प्रजापति और अनुराधा अनंत ने किया। मंच भोपाल की इकाई की अध्यक्ष डॉ. रेखा भटनागर ने अतिथियों का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया।

समारोह में लेखक जे. एस. यादव द्वारा रचित पुस्तक बुआजी की कविताएँ का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की प्रतिभाशाली कवयित्रियों को गोल्डन पोयट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कटनी जिले से समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी को मध्यप्रदेश कवयित्री अवार्ड के तहत गोल्ड मेडल, शील्ड, सम्मान प्रशस्ति पत्र और पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके साथ डॉ. ऊषा पांडेय, शशि शुक्ला,कांता भौमिया और ऊषा नौगरिया को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश डायमंड पोयट्री अवार्ड, मध्यप्रदेश नारी गौरव सम्मान, राष्ट्र भाषा रत्न सम्मान और मध्यप्रदेश गोल्डन पोयट्री अवार्ड जैसी प्रतिष्ठित श्रेणियों में रचनाकारों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर ने सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और साहित्य जगत में उनके योगदान की सराहना की।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post