सिलौंडी उप थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,चल समारोह में अश्लील गीतों पर रहेगा प्रतिबंध।
नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन सख्त, टोकन के आधार पर होगा चल समारोह का आयोजन।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:
आगामी नवरात्र एवं दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से उप थाना सिलौंडी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नायाब तहसीलदार नरेंद्र खरे, थाना प्रभारी अभिषेक चौबे तथा चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य पर्वों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अशांति अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए समय रहते आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना रहा।
बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नवरात्र और दशहरा के दौरान क्षेत्र में स्थापित होने वाले देवी पंडालों एवं दशहरा के दिन निकाले जाने वाले चल समारोह में डीजे पर अश्लील, फूहड़ या आपत्तिजनक गीत कतई नहीं बजाए जाएंगे। यदि कोई डीजे संचालक इस प्रकार के गीत बजाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह निर्णय विशेष रूप से युवाओं को अनुशासन में रखने और धार्मिक वातावरण को पवित्र बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया।
दशहरा के दिन देवी प्रतिमाओं का चल समारोह व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने टोकन व्यवस्था लागू करने की बात कही। प्रत्येक प्रतिमा समिति को टोकन प्रदान कर क्रमवार चल समारोह संपन्न कराया जाएगा, ताकि भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके। इस दौरान किसी प्रकार की आपसी छीना-झपटी या विवाद की संभावना न रहे, इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस अमला पूर्ण सतर्क रहेगा।
विसर्जन स्थलों पर भीड़ अधिक होने की संभावना को देखते हुए विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था, लाइटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था पर बल दिया गया। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि रात के समय भी विसर्जन के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा यातायात व्यवस्था भी नियंत्रित की जाएगी।
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने समिति सदस्यों और नागरिकों से अपील की कि वे धार्मिक उत्सव को आपसी भाईचारे और शांति से मनाएं। सभी से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को सहयोग करें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी गणमान्य नागरिकों की जिम्मेदारी भी अहम बताई गई।
बैठक में उप सरपंच राहुल राय, कैलाश चंद्र जैन, अमित राय, पंकज राय, प्रशांत राय, भरत शुक्ला, सुशील परस्ते, विजय राय, मोती हल्दकार, गणेश राय, संतोष बर्मन, नरेंद्र उपाध्याय, गणेश साहू, सत्यम दाहिया, पंच पुनीत सेन, अन्नू पाल, धीरज जैन, नीरज राय, संतोष वंशकार, सुरेश चक्रवर्ती, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा, पटवारी, विश्वनाथ बागरी, आरक्षक राम सेवक विश्वकर्मा, संदीप सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को अपने-अपने सुझाव दिए और आश्वस्त किया कि पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग देंगे।
इस प्रकार सिलौंडी उप थाना परिसर में सम्पन्न हुई शांति समिति की यह बैठक क्षेत्र की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। प्रशासन एवं नागरिकों के सहयोग से नवरात्र एवं दशहरा पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हो, इस हेतु ठोस रणनीति तैयार की गई है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
