विजयराघवगढ़ किले से विधायक संजय पाठक ने किया ध्वजा रोहण,उमड़ी देशभक्ति की लहर।
मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा,30 किमी लंबी वाहन रैली व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा स्वतंत्रता पर्व, नगर परिषद की भव्य सजावट बनी आकर्षण।
विजयराघवगढ़,ग्रामीण खबर MP:
स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर विजयराघवगढ़ का किला देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया। क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने ध्वजा रोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस बल ने औपचारिक सलामी प्रस्तुत की, वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशप्रेम से भर दिया।
ध्वजारोहण उपरांत विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का संदेश पढ़ा। संदेश में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया गया। विधायक संजय पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाया जाए। लाडली बहना योजना के माध्यम से हर घर में खुशहाली पहुँच रही है और महिलाएँ सशक्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ रही है और यही पार्टी की वास्तविक पहचान है।
इस अवसर पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के आह्वान पर विशाल वाहन रैली निकाली गई। हजारों महिला-पुरुष तिरंगे के साथ अपने वाहनों से किले प्रांगण में पहुँचे। विधायक ने वाहन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की खुशी ही हमारी खुशी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का वातावरण नई ऊर्जा और उत्साह से भरा है। लगभग 30 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में युवाओं और महिलाओं की भारी भागीदारी रही, जिसने क्षेत्र में देशप्रेम की अलख जगाई।
कार्यक्रम की भव्यता में नगर परिषद विजयराघवगढ़ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुबे द्वारा पहली बार ऐतिहासिक किला प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया। रंग-बिरंगी रोशनी और सुसज्जित मंच ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की शान और बढ़ा दी।
ध्वजारोहण के पश्चात हाईस्कूल प्रांगण स्थित रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्कूली बच्चों ने अपने गीत, नृत्य और प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को जीवंत किया और देशभक्ति का संदेश दिया। बच्चों के जोश और लगन को देखकर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि छात्र जीवन शिक्षा और संस्कारों का आधार है। इसी दौर से भविष्य की दिशा तय होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शिक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और सरकार का प्रयास है कि हर बच्चे को उत्तम शिक्षा उपलब्ध हो। विधायक संजय पाठक ने कहा कि वह भी पूरी तरह समर्पित होकर छात्रों और युवाओं के लिए कार्य करने के लिए सदैव तत्पर हैं।
अंत में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और युवाओं से राष्ट्रहित व समाजहित में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक-अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734