स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के संग रुचिकर भोजन कर बांटी खुशियां, बिरुहली हाई स्कूल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने किया ध्वजारोहण।
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा, ग्रामवासियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान और विद्यालय उन्नयन का दिया आश्वासन।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद पंचायत कटनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरुहली स्थित पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन करने के साथ हुई। तत्पश्चात श्री विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान की गूंज और बच्चों की देशभक्ति से परिपूर्ण वाणी ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति गीतों, नारों और रंगारंग प्रस्तुतियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें सच्चे राष्ट्रनायक बताया। उन्होंने कहा कि आजादी हमें सहज रूप से नहीं मिली, इसके पीछे असंख्य वीरों के प्राणों का बलिदान है। हमें अपने बच्चों को ऐसी प्रेरणा देनी होगी कि वे शिक्षा प्राप्त कर देशहित और समाजहित में योगदान दे सकें।
अपने उद्बोधन में श्री विश्वकर्मा ने प्राथमिक शाला भवन के जीर्णोद्धार और बिरुहली हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नत करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी।
समारोह में बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जनमानस को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के समापन उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बच्चों के साथ रुचिकर भोजन का आनंद लिया और उनके साथ बैठकर समय बिताया। इस सौहार्दपूर्ण दृश्य ने विद्यालय में आत्मीयता और उत्साह का माहौल बना दिया।
इस दौरान ग्रामवासियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी मुख्य अतिथि को अवगत कराया, जिनमें प्राथमिक स्कूल से अवैध कब्जा हटवाना, बिरुहली में हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग और प्राचार्य के प्रभार संबंधी मुद्दे प्रमुख रहे। श्री विश्वकर्मा ने इन सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने पारधी समाज के लोगों से विशेष रूप से कहा कि शिक्षा और समाज से जुड़े रहकर ही अपने और अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है।
समारोह में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों की प्रगति तथा ग्राम बिरुहली के विकास की कामना की।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |
संपर्क:9977110734