मुख्यमंत्री के कटनी आगमन पर कांग्रेस नेता ने उठाई मेडिकल कॉलेज, रोजगार और किसान समस्याओं की मांग।
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अमहटा–कैमोर सीमेंट प्लांट CSR फंड से मेडिकल कॉलेज स्थापना सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर दिलाया ध्यान।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कटनी आगमन पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने जिले की जनता की ओर से महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने रखते हुए कलेक्टर को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने जिले की बहुप्रतीक्षित मांगों और ज्वलंत समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनके निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
ज्ञापन में सबसे प्रमुख मांग शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर रखी गई। श्री चौहान ने कहा कि कटनी जिले में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग हो रही है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। उन्होंने सुझाव दिया कि अमहटा और कैमोर स्थित सीमेंट प्लांट्स के CSR फंड से मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा सकती है। इससे न केवल कटनी की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि जिले के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कटनी से 100 किलोमीटर की दूरी पर ही मेडिकल कॉलेज है, ऐसे में स्थानीय जनता का लंबे समय से इंतजार करना स्वाभाविक है। चौहान ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस विषय पर मायनिंग कॉन्क्लेव में विशेष ध्यान देंगे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और शासकीय नर्सिंग कॉलेज की भी मांग उठाई। उनका कहना था कि कटनी जैसे जिले में उच्च शिक्षा के इन संस्थानों का होना समय की आवश्यकता है, जिससे जिले के युवाओं को बाहर भटकने की आवश्यकता न पड़े और स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके।
रोजगार के मुद्दे पर भी श्री चौहान ने मुखर होकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिले में अदानी एसीसी सीमेंट प्लांट, जेके व्हाइट पुट्टी और बिरला व्हाइट पुट्टी सहित कई बड़े उद्योग स्थापित हुए हैं, लेकिन स्थानीय युवाओं को इन उद्योगों में प्राथमिकता नहीं मिल रही है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री ऐसे उद्योगों को निर्देशित करें कि जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाए।
पेयजल समस्या को लेकर भी श्री चौहान ने ज्ञापन में चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कटनी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता पानी की समस्या से जूझ रही है। बिलहरी में निर्माणाधीन नर्मदा नहर का पानी यदि निकटवर्ती कटनी नदी में पहुंचा दिया जाए तो समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। लेकिन पिछले 20 वर्षों से यह परियोजना अधूरी पड़ी है, जिससे जनता निराश और परेशान है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने की अपील की।
किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए श्री चौहान ने कहा कि जिले के कई ग्रामीण इलाकों में किसानों के ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। सिंचाई कार्य बाधित है और विभाग इन्हें बदलने में असफल रहा है। इसके अलावा किसानों को घटिया खाद और बीज दिए जा रहे हैं जिससे फसल उत्पादन प्रभावित हो रहा है और किसान ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल जांच और सुधार की अपेक्षा व्यक्त की।
रेलवे से जुड़े मुद्दे पर श्री चौहान ने कहा कि कटनी देश का एक प्रमुख रेल जंक्शन है जहां रेल यार्ड और चार रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। पहले यहां ट्रेनों की सफाई के लिए वाशिंग पिट मौजूद था लेकिन वर्षों से यह बंद पड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से चर्चा कर कटनी में नए वाशिंग पिट का निर्माण कराया जाए और इसे शीघ्र चालू किया जाए। इससे कटनी से महानगरों तक नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकेगा।
ज्ञापन के अंत में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और जिले की जनता को शीघ्र राहत प्रदान करने की दिशा में कदम उठाएंगे।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734