13 वर्षीय आर्यन चौधरी ने किया कमाल,ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित।

 13 वर्षीय आर्यन चौधरी ने किया कमाल,ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित।

गूगल से मोबाइल एप्लिकेशन सर्च कर पूरे परिवार की समग्र ई-केवाईसी पूरी कर पेश की मिशाल।

गोसलपुर,ग्रामीण खबर MP:

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेशभर में परिवारों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य में ग्राम पंचायतें, सचिव, सहायक सचिव, पीसीओ, एमपी ऑनलाइन तथा सीएससी सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा नागरिकों को स्वयं भी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपने परिवार की समग्र ई-केवाईसी करने की सुविधा उपलब्ध है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत गोसलपुर के 13 वर्षीय आर्यन चौधरी पुत्र गुरु चरण चौधरी ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया। आर्यन ने गूगल की मदद से मोबाइल एप्लीकेशन सर्च कर अपने पूरे परिवार की समग्र ई-केवाईसी पूरी कर ली। इसके बाद वह ग्राम पंचायत कार्यालय गोसलपुर पहुंचे और सचिव से ई-केवाईसी को अप्रूव कराने का आग्रह किया।

आर्यन की इस पहल और तकनीकी समझ को देखकर ग्राम पंचायत गोसलपुर के सरपंच व सचिव आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने इस बालक की प्रतिभा की जमकर सराहना की और उसकी हौसला-अफजाई करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

ग्राम पंचायत गोसलपुर की सरपंच गिरिजा जितेंद्र पालीवाल, सचिव प्रदीप यादव और सहायक सचिव दीपक यादव ने आर्यन चौधरी के इस कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में तकनीक का ऐसा ज्ञान अनुकरणीय उदाहरण है। इसके साथ ही उन्होंने परिवार की समग्र पोर्टल में ई-केवाईसी को एप्रोब कर प्रमाण पत्र भी सौंपा।

आर्यन चौधरी की इस उपलब्धि की चर्चा न केवल ग्राम पंचायत स्तर पर हुई, बल्कि पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंचाई गई। इस तरह आर्यन ने यह साबित कर दिया कि उम्र प्रतिभा के आड़े नहीं आती, यदि लगन और उत्साह हो तो बड़े से बड़ा कार्य भी सरलता से किया जा सकता है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post