सिलौंडी बस स्टैंड पर यात्रियों और व्यापारियों की सुरक्षा भगवान भरोसे,मूलभूत सुविधाओं के अभाव में महिला व ग्रामीण यात्री हो रहे परेशान।

 सिलौंडी बस स्टैंड पर यात्रियों और व्यापारियों की सुरक्षा भगवान भरोसे,मूलभूत सुविधाओं के अभाव में महिला व ग्रामीण यात्री हो रहे परेशान।

चौरासी गांवों के लोग करते हैं इसी बस स्टैंड से आवागमन, न पानी न प्रसाधन न बैठने की व्यवस्था, रात में शराबियों का अड्डा बन जाने से महिलाओं की सुरक्षा पर संकट।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:

कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा बस स्टैंड सिलौंडी, जहां से लगभग चौरासी गांवों के लोग रोजाना यात्रा करते हैं, बदहाल सुविधाओं और सुरक्षा के अभाव से जूझ रहा है। इस बस स्टैंड से प्रतिदिन हजारों यात्री जबलपुर, कुंडम, सिहोरा, कटनी और मंडला जैसे बड़े शहरों के लिए आवाजाही करते हैं, लेकिन यहां यात्रियों और व्यापारियों को बुनियादी सुविधाओं तक के लिए तरसना पड़ रहा है।

यहां न बैठने की समुचित व्यवस्था है, न पीने के पानी की सुविधा, न ही प्रसाधन। स्ट्रीट लाइट तक न होने से रात में स्थिति और बिगड़ जाती है। बस स्टैंड के आसपास शराबियों का जमावड़ा लगता है, जिससे विशेषकर महिला यात्रियों को असुरक्षा की भावना घेरे रहती है। कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को आए दिन परेशानी उठानी पड़ती है। व्यापारियों ने बताया कि नाबालिग भी गलत संगत के कारण शराब पीकर उनसे विवाद करते हैं और पैसे की मांग करते हैं।

यात्रियों और व्यापारियों का कहना है कि अगर यहां कोई अनहोनी या घटना-दुर्घटना घट जाए तो पुलिस सहायता पाने में देर हो जाती है। पुलिस की अनुपस्थिति में लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं। मुख्य मार्ग से बस स्टैंड तक अतिक्रमण होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि सांसद महोदया, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच सहित 13 महिला पंच होने के बावजूद यहां एक महिला प्रसाधन तक नहीं बनाया गया। स्थिति इतनी खराब है कि महिलाएं मजबूरी में सड़क किनारे खुले में शौच करने को विवश हैं, जबकि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस गंभीर समस्या पर आंख मूंदे बैठे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि बस स्टैंड सिलौंडी से आसपास के कछार गांव बड़ा, गौरा, खमरिया बागरी, नेगाई, पाली, कचनरी सहित चौरासी गांवों के लोग आवागमन करते हैं, लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र की अनदेखी लगातार जारी है। रात के समय माहौल और खतरनाक हो जाता है जब अंधेरे और शराबियों के कारण महिला यात्री भयभीत रहती हैं।

यात्रियों व व्यापारियों का कहना है कि जल्द ही इस समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक से भेंट की जाएगी और क्षेत्र की बदहाल स्थिति से अवगत कराया जाएगा। उनका कहना है कि सिलौंडी जैसे महत्वपूर्ण बस स्टैंड पर पुलिस और मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं, अन्यथा हालात और बिगड़ सकते हैं।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी

संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post