कटनी की बेटी अर्चना तिवारी का मिला सुराग, ग्वालियर कांस्टेबल से पूछताछ तेज।
12 दिन से लापता रहने के बाद फोन पर परिजनों से हुई बातचीत, मानव तस्करी की आशंका परिजनों ने जताई, सीबीआई जांच की मांग
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
कटनी की बेटी अर्चना तिवारी के 12 दिन से लापता रहने के बाद आखिरकार मामले में अहम सुराग सामने आए हैं। इस प्रकरण ने न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर पुलिस ने जांच में बड़ी प्रगति हासिल करते हुए भंवरपुरा थाने में पदस्थ कांस्टेबल राम तोमर को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अर्चना का इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट इसी कांस्टेबल ने बुक कराया था। यह खुलासा पुलिस जांच में सबसे बड़ा सुराग माना जा रहा है और अब उसके इर्द-गिर्द ही कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, टिकट बुकिंग की यह जानकारी सामने आने के बाद संदेह का दायरा और बढ़ गया है। आखिर एक थाने में पदस्थ कांस्टेबल ने अर्चना के लिए टिकट क्यों बुक कराया, उसका उससे क्या संबंध है और घटना के पीछे उसकी कितनी भूमिका है, यह सब सवाल पुलिस जांच के केंद्र में हैं। कांस्टेबल से पूछताछ जारी है और पुलिस हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही है।
इधर, परिजनों ने बताया कि अर्चना ने 19 अगस्त को अपनी मां से फोन पर बातचीत की है और खुद को सुरक्षित होने की बात कही है। इस कॉल से परिजनों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अर्चना किस परिस्थिति में है और कहां है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कॉल कहां से की गई और किन हालात में की गई, इसकी जानकारी पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जुटा रही है।
अर्चना तिवारी के परिजनों ने इस घटना को सामान्य गुमशुदगी का मामला मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है और किसी बड़ी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है। परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे सीबीआई को सौंपा जाए ताकि असलियत सामने आ सके और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।
जांच के दौरान पुलिस को अर्चना की संभावित लोकेशन ग्वालियर के झांसी रोड क्षेत्र में मिलने की जानकारी मिली है। इस आधार पर स्थानीय स्तर पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस की कई टीमें सक्रिय रूप से इस सुराग पर काम कर रही हैं और तकनीकी जांच के साथ-साथ मानवीय खुफिया स्रोतों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अर्चना तिवारी कटनी जिले की बेटी है और विधि की पढ़ाई कर रही थी। वह रक्षाबंधन के मौके पर अपने घर लौट रही थी, लेकिन यात्रा के दौरान अचानक लापता हो गई। परिवार ने बताया कि वह हमेशा संपर्क में रहती थी और इस तरह अचानक उसका गायब हो जाना किसी सुनियोजित घटना की ओर इशारा करता है। कटनी जिले से लेकर ग्वालियर तक पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार इस मामले पर काम कर रही हैं।
स्थानीय लोगों और समाजिक संगठनों में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता है। लोग सड़कों पर उतरकर मामले की गंभीर जांच की मांग कर रहे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर कहा है कि इस मामले को किसी भी सूरत में हल्के में नहीं लिया जा सकता और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
कटनी और ग्वालियर दोनों ही जिलों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में यह खबर लोगों की जुबान पर है और सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। अब जबकि अर्चना ने परिवार से फोन पर बात कर सकुशल होने की जानकारी दी है, उम्मीद जगी है कि पुलिस जल्द ही उसे सुरक्षित ढूंढ निकालने में सफल होगी।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734