श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने लगाया निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बच्चों-बुजुर्गों को मिला उपचार और परामर्श।
70 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं को मिली राहत, चिकित्सकों व समाजसेवियों का रहा विशेष सहयोग।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
प्रभु श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे भारतवर्ष में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जगह-जगह सुंदर बाल लीलाओं की मनोहारी झांकियां सजाई गईं और मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। इसी क्रम में कटनी जिले में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा मानवता और जनहित को केंद्र में रखते हुए निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आयोजन किया गया, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण और राहत का कारण बना।
यह निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र सत्यनारायण मंदिर के सामने वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सिंघानियां के निवास पर लगाया गया। शिविर में ग्रामीण अंचल से आए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और जरूरतमंदों को दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। शिविर में डॉ. एम.एस. चंदेल, डॉ. नवीन कर्ण और डॉ. राम किशन यादव का सराहनीय सहयोग रहा। सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी और देवेंद्र कुमार दुबे मेडिकल के माध्यम से छोटे बच्चों को बरसात के मौसम में सामान्यतः होने वाली बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, बुखार, सिरदर्द आदि की दवाइयां वितरित की गईं।
रेखा अंजू तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं और विशेषकर माता-पिता तथा अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की। उन्होंने समझाया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है, गड्ढों में पानी जमा न होने दें ताकि मच्छरों के प्रकोप और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज ही श्रीकृष्ण की वास्तविक आराधना है।
स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 50 से 70 लोगों का बीपी चेकअप किया गया। बच्चों को खांसी, जुकाम और बुखार की दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। वहीं, बुजुर्गों को कमर दर्द, घुटनों के दर्द और अन्य समस्याओं के लिए परामर्श व दवाइयां दी गईं। दवा वितरण के साथ-साथ रोगियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खुशहाल रहने के लिए प्रेरित भी किया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। इसमें अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संस्थापक सरमन तिवारी, खरखरी प्राचार्य के.सी. सिंह, यातायात विभाग से अतुल सोनी, महिला सोनम उईके, वार्ड पार्षद डब्बू रजक, पूर्व पार्षद सौरभ तिवारी, विशेष आमंत्रित सदस्य अमित निषादराज, शुभ तिवारी, रिटायर्ड रेलवे अधिकारी परमेश्वर राव, राजेश मरावी और सोनू कुमार सहित अनेक लोग शामिल रहे। सभी ने मिलकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस आयोजन से न केवल श्रद्धालुओं को तत्काल राहत मिली, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता का भी व्यापक संदेश समाज तक पहुंचा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जैसे पावन अवसर पर जनसेवा के इस प्रयास ने समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को और मजबूत किया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क:9977110734