सिलौंडी क्षेत्र के विभिन्न शासकीय-अशासकीय संस्थानों, पंचायतों और महाविद्यालय में शान, उत्साह और गरिमा के साथ हुआ ध्वजारोहण, मुख्य समारोह में मेधावी छात्रों व समाजसेवियों का सम्मान।

 सिलौंडी क्षेत्र के विभिन्न शासकीय-अशासकीय संस्थानों, पंचायतों और महाविद्यालय में शान, उत्साह और गरिमा के साथ हुआ ध्वजारोहण, मुख्य समारोह में मेधावी छात्रों व समाजसेवियों का सम्मान।

जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, सरपंच-पंचों संतोष कुमार और जनप्रतिनिधियों ने किया ध्वजारोहण, पंचमुखी सेवा न्यास ने पांच मेधावी छात्र-छात्राओं को दी आर्थिक सहायता, देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा जनमानस।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सिलौंडी क्षेत्र में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। पूरे क्षेत्र के सभी शासकीय-अशासकीय संस्थानों, पंचायत भवनों, स्कूलों और महाविद्यालय में शान से ध्वजारोहण किया गया। जगह-जगह पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, पंचों, शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने वातावरण को और भी गौरवशाली बना दिया।

शासकीय बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय, सहकारी समिति तथा इंदिरा आवास प्राथमिक स्कूल में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने ध्वज फहराकर समारोह की शोभा बढ़ाई। ग्राम पंचायत सिलौंडी में सरपंच-पंचो संतोष कुमार ने ध्वजारोहण किया। कछियाना मोहल्ला आंगनवाड़ी और भारत नगर आंगनवाड़ी में उपसरपंच राहुल राय ने ध्वज फहराया। भारत नगर आंगनवाड़ी में पंच अंजू देवी वंशकार भी मौजूद रहीं। जय स्तंभ पर रजनीकांत राय, कविता पंकज राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. प्रशांत राय, संतोष कुमार, राहुल राय, शंकर लाल राय और सतेंद्र राय ने मिलकर ध्वजारोहण किया।

इसके अलावा ग्राम पंचायत कछारगांव बड़ा में सरपंच कैलाशचंद्र जैन, खमरिया बागरी में सरपंच अनिल सिंह बागरी, लालपुर में सरपंच मीना मोहन बागरी, अतरसूमा में सरपंच सुशील परस्ते तथा नेगाई में सरपंच रंगो बाई ने ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को और ऊँचाई दी।

मुख्य समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। यहाँ जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, रिटायर्ड फौजी दुखिलाल काछी, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. प्रशांत राय, सरपंच-पंचो संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय और जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि अवस्थी ने ध्वज फहराया। समारोह के दौरान क्षेत्र के उन नागरिकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज और शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

नशा मुक्ति जागरूकता समिति के कार्यक्रमों के संचालन हेतु भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, कन्या हाई स्कूल में उत्कृष्ट संचालन और परीक्षा परिणाम में विशेष उपलब्धि दिलाने वाले प्राचार्य विशाल बरकड़े, ग्रामीण जल व्यवस्था में सतत योगदान देने वाले शिव कुमार गाडरी तथा 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली टॉपर साहनी चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया।

इसी अवसर पर पंचमुखी सेवा न्यास दरबार ने पांच मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। संस्था ने विद्यालय गेट के पास से 40 किलो बूंदी का प्रसाद वितरण भी किया।

कार्यक्रम स्थल देशभक्ति की कविताओं, गीतों और भाषणों से गूंज उठा। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सिलौंडी महाविद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, जहाँ प्राचार्य डॉ. रतिराम अहिवार ने ध्वज फहराया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने डॉ. लक्ष्मी कांत बागरी के मार्गदर्शन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

समारोह में पूर्व सरपंच डॉ. मनमोहन राय, मोती काछी, सोनल मिश्रा, पूर्व उपसरपंच माधव प्रसाद अवस्थी, पूर्व उपसरपंच बालमुकुंद चौबे, राजनारायण राय, पंच नितिन राय, श्याम दत्त राय, पुनीत सेन, रामफल काछी, सौरभ सेन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण आयोजन में तुलसी नामदेव और जीवनलाल बागरी ने मंच संचालन का दायित्व निभाया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |

संपर्क:9977110734 |

Post a Comment

Previous Post Next Post