विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात,सौंपा विकास कार्यों से जुड़ा पत्र।

 विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात,सौंपा विकास कार्यों से जुड़ा पत्र।

विधानसभा में रोहनिया से गोईंद्ररा होते जिवारा सड़क निर्माण का मामला भी जोरशोर से उठाया।

कटनी,ग्रामीण खबर MP:

विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक संजय पाठक ने भोपाल स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट कर अपने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित विकास योजनाओं पर गंभीर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा जिसमें क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु अनेक परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति और क्रियान्वयन की आवश्यकता बताई गई।

विधायक श्री पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन बायपास सड़कों की प्रगति में हो रही देरी पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए ताकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके और कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके। उन्होंने बताया कि इन बायपास मार्गों के निर्माण से न केवल यातायात सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बरही–मैहर मार्ग पर स्थित ग्राम कुटेश्वर के समीप महानदी पर बने उस पुराने पुल की बात उठाई, जो विगत कई वर्षों से बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र के हजारों नागरिकों की जीवनरेखा रहा है, लेकिन अब उसकी मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण में विभागीय उदासीनता के चलते चार बार की टेंडर प्रक्रिया व्यर्थ हो चुकी है। अतः उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि उक्त कार्य जल संसाधन विभाग (बाणसागर परियोजना) या आरडीसी शहडोल से कराए जाने हेतु तत्कालीन आदेश जारी किए जाएं।

विधायक ने अन्य कई पुलों के निर्माण की भी अनुशंसा की, जिनमें प्रमुखतः —

कटनी नदी पर ग्राम मुहास से घुनसुर–भैंसवाही मार्ग,

महानदी पर ग्राम बकेली से गुडेहा मार्ग,

उमड़ार नदी पर ग्राम छिन्दहाई पिपरिया से कुम्हरवारा मार्ग — पर उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण शामिल है। उन्होंने इन पुलों के साथ एप्रोच रोड निर्माण की भी आवश्यकता बताई ताकि आवागमन पूरी तरह से सुलभ हो सके।

पत्र में उन्होंने अन्य प्रमुख सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान किए जाने का भी आग्रह किया, जैसे —

ग्राम सलैया सिहोरा से ताली रोहनिया होते मोहनी पहुंच मार्ग,

ग्राम करौंदीखुर्द से बिचपुरा होते जाजागढ़,

ग्राम कुआं से कुठिया तक की सड़क,

बरही–खितौली रोड पर टेढ़ी पुलिया से ऊटिन वाया हदरहाटा–बरनामहगवा मार्ग,

सिनगौड़ी से बकेली व सिंघनपुरा तक संपर्क मार्ग,

विजयराघवगढ़ से कांटी तक पहुंच मार्ग।

विधायक श्री पाठक ने बताया कि उपरोक्त सभी मार्ग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और लंबे समय से उपेक्षित हैं। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय किसान, मजदूर और विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, साथ ही क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।

आज विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक संजय पाठक ने रोहनिया से गोईंद्ररा होते हुए जिवारा तक सड़क निर्माण का मुद्दा भी पूरी ताकत के साथ उठाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सड़क न केवल आवागमन का प्रमुख साधन है, बल्कि यह ग्रामीण जनता की वर्षों पुरानी मांग भी है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्रीय दौरे के दौरान ग्रामीणों ने कई बार इस मार्ग के निर्माण की आवश्यकता जताई है। उन्होंने विभागीय मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उक्त सड़क को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए।

विधायक श्री पाठक की इस सक्रियता को क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जा रहा है। वे लगातार विधानसभा और शासन स्तर पर जनता की आवाज बुलंद करते आ रहे हैं। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री द्वारा कितनी जल्दी इन मांगों पर निर्णय लेकर धरातल पर कार्य प्रारंभ किया जाता है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी

संपर्क: 9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post