भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी में सतीश ज्योतिषी को कृषि आयाम जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी।
संगठनात्मक मजबूती और कृषक कल्याण के उद्देश्य से किसान संघ ने सिमरिया के सक्रिय कार्यकर्ता पर जताया भरोसा।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
भारतीय किसान संघ जिला शाखा कटनी की जिला कार्यकारिणी बैठक में विचार-विमर्श एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की सहमति के उपरांत संगठन ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ग्राम सिमरिया, तहसील ढीमरखेड़ा निवासी सतीश कुमार ज्योतिषी को कृषि आयाम जिलाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह दायित्व किसान संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल द्वारा सौंपा गया है।
संगठन ने इस मनोनयन को जिले में कृषि संबंधी गतिविधियों को नई दिशा देने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। सतीश ज्योतिषी लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के हित में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और उनकी प्रतिबद्धता, पारदर्शिता एवं किसान समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह उत्तरदायित्व प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल ने कहा कि संगठन को विश्वास है कि सतीश ज्योतिषी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ करेंगे। वे न केवल संगठन को समय-समय पर अपने कार्यों से अवगत कराएंगे बल्कि संगठन विस्तार में भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सतीश ज्योतिषी द्वारा किए गए प्रयासों से कृषकों को नई दिशा, सहायता और अधिकारों की जानकारी मिलेगी जिससे संगठन की जड़ें और गहरी होंगी।
भारतीय किसान संघ का यह निर्णय उस सोच को दर्शाता है जिसमें संगठन जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं को उचित मंच और अवसर प्रदान कर उन्हें संगठनात्मक दायित्वों में सहभागी बना रहा है। इससे किसानों में न केवल विश्वास की भावना बढ़ेगी, बल्कि यह उन्हें अपने अधिकारों एवं समस्याओं के समाधान हेतु संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा भी देगा।
जिले के कृषक वर्ग द्वारा इस मनोनयन का स्वागत किया जा रहा है तथा यह आशा की जा रही है कि सतीश ज्योतिषी के नेतृत्व में कृषि आयाम की गतिविधियों को मजबूती मिलेगी और किसान संघ की नीति ‘गांव, किसान, खेती को सम्मान’ और बल मिलेगा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क: 9977110734