नशे से दूरी है जरूरी अभियान का विदिशा में भव्य समापन समारोह सम्पन्न।

 नशे से दूरी है जरूरी अभियान का विदिशा में भव्य समापन समारोह सम्पन्न।

350 से अधिक जन-जागरूकता कार्यक्रम, एक लाख से अधिक नागरिकों की सहभागिता, 78,000 ने ली नशा मुक्ति की शपथ।

विदिशा,ग्रामीण खबर mp:

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर प्रदेशभर में आयोजित “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान का भव्य समापन समारोह आज रवीन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन, विदिशा में संपन्न हुआ। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित किया गया, जिसमें विदिशा जिले में व्यापक जनसहभागिता देखी गई। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के नेतृत्व में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चैबे के मार्गदर्शन में यह अभियान जिलेभर में प्रभावी ढंग से संचालित हुआ।

अभियान की उपलब्धियाँ:

विदिशा जिले में कुल 350 से अधिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक लाख से अधिक नागरिकों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। 78,000 लोगों ने नशा नहीं करने की शपथ ली, वहीं 50,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।

समापन समारोह की मुख्य झलकियाँ:

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके उपरांत “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर आधारित वीडियो क्लिप का लोकार्पण किया गया, जिसमें नशे के दुष्परिणामों को कलात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया। विदिशा पुलिस द्वारा तैयार की गई अभियान झलकियों की वीडियो भी प्रदर्शित की गई।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक और वात्सल्य स्कूल के छात्रों द्वारा बैंड प्रस्तुति ने कार्यक्रम में जीवंतता ला दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी, विधायक मुकेश टंडन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह, कलेक्टर अंशुल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, वन मंडलाधिकारी हेमंत यादव, अपर कलेक्टर अनिल डामोर, एसडीएम क्षितिज शर्मा, ब्रह्माकुमारी सपना दीदी सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र एवं लगभग 4,000 से अधिक नागरिक उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी व जागरूकता स्टॉल्स:

समारोह में नशा मुक्ति केंद्र, ब्रह्माकुमारी संस्था, सामाजिक न्याय विभाग, अखिल विश्व गायत्री परिवार, महिला थाना, साइबर सेल, वरिष्ठ नागरिक पुलिस पंचायत, मध्यप्रदेश पुलिस विभाग सहित अन्य संगठनों द्वारा जागरूकता स्टॉल्स लगाए गए। अतिथियों ने इन स्टॉल्स का अवलोकन कर कार्यों की सराहना की।

सम्मान एवं पुरस्कार वितरण:

अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों एवं विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिक पुलिस पंचायत के सदस्यों को पहचान पत्र वितरित किए गए। निबंध, स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद एवं सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

सोशल मीडिया प्रतियोगिता:

विदिशा पुलिस द्वारा आयोजित सोशल मीडिया प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार ₹11,000, द्वितीय ₹5,000 व तृतीय ₹3,000 घोषित किए गए। प्रतियोगिता में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

अतिथियों का उद्बोधन:

पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा,

“यह अभियान केवल पुलिस की नहीं, पूरे समाज की सामूहिक चेतना का प्रतीक बन गया है। विदिशा ने इसे जनांदोलन में बदलकर प्रदेश में उदाहरण प्रस्तुत किया है।”

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

विशेष संवाददाता:हाकम सिंह रघुवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post