नाग पंचमी पर चौरसिया समाज ने धूमधाम से मनाया चौरसिया दिवस।
चिहुटिया महाराज मनियां देव की पूजा अर्चना के साथ निकाला गया भव्य जुलूस, बच्चों की प्रस्तुतियों और मेधावियों का हुआ सम्मान।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर mp:
नाग पंचमी के पावन अवसर पर चौरसिया समाज द्वारा उमरिया पान में पारंपरिक भक्ति भाव, सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ चौरसिया दिवस का आयोजन बड़े ही भव्य रूप में किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक जागरूकता और प्रतिभाओं के सम्मान का भी अद्भुत संगम साबित हुआ।
प्रातःकाल से ही समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। घर-घर में श्रद्धालुजनों ने नाग देवता की पूजा कर अपने-अपने पान बरेजों में नागवेल को दूध, नारियल और प्रसाद अर्पित किया। पारंपरिक विधियों से की गई इस पूजा में सभी आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हुए। विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों ने पूरे श्रद्धा भाव से चिहुटिया महाराज मनियां देव की आराधना की और परिवार तथा समाज की समृद्धि की कामना की।
दोपहर में कार्यक्रम का आयोजन स्थल बना मंगल भवन, जहां चौरसिया नवयुवक मंडल के नेतृत्व में मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वे छात्र जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में स्थान बनाया, उन्हें सम्मान-पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर पूरे समाज के सामने उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अनुशासनबद्ध तरीके से किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों की पीठ थपथपाई।
इसके पश्चात कार्यक्रम का एक और मनमोहक पक्ष सामने आया जब छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। डीजे की धुन पर बच्चों ने पारंपरिक एवं फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मंच पर बच्चों की मासूम मुस्कान और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
कार्यक्रम का तीसरा भाग समाज के उन वरिष्ठजनों को समर्पित रहा, जिन्होंने समाज के निर्माण में अपने जीवन का बड़ा हिस्सा योगदान स्वरूप समर्पित किया। नवयुवक मंडल द्वारा इन वरिष्ठों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंट कर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह ने न केवल परंपराओं को जीवंत किया, बल्कि युवा पीढ़ी को अपने समाज के योगदानकर्ताओं से जोड़ने का कार्य भी किया।
शाम 4:00 बजे के बाद चौरसिया समाज के सभी सदस्य मंगल भवन से बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर नाचते-गाते भव्य जुलूस के रूप में नगर भ्रमण पर निकले। यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होकर ढीमरखेड़ा रोड स्थित नर्मदा नहर के समीप स्थित चिहुटिया महाराज के चबूतरे तक पहुँचा। यहां सामूहिक रूप से पूजन-अर्चन किया गया और प्रसाद वितरण के पश्चात जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। समाज के सभी लोगों ने एकजुट होकर अपनी संस्कृति, आस्था और परंपरा का परिचय दिया।
जुलूस और कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी अपने स्टाफ के साथ पूरी मुस्तैदी से उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल ट्रैफिक को नियंत्रित किया बल्कि आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा।
इस भव्य आयोजन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी समाज तक पहुंचाया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना उमरिया पान पुलिस द्वारा जुलूस मार्ग पर मौजूद जनसाधारण को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में इस अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया गया।
इस दौरान लोगों को बताया गया कि नशा किस प्रकार से जीवन में बाधाएं उत्पन्न करता है और उससे कैसे दूरी बनाई जा सकती है। पुलिस जवानों ने हाथों में जागरूकता संबंधी बैनर लिए हुए आमजन को संबोधित किया और ‘नशा मुक्त मध्यप्रदेश’ की अपील की। इस जुलूस में लगभग 300 से 400 समाजजन सहित पुलिस स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही।
इस सम्पूर्ण आयोजन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि चौरसिया समाज न केवल अपने धार्मिक संस्कारों के प्रति सजग है, बल्कि सामाजिक सुधार और जागरूकता की दिशा में भी संगठित होकर अग्रसर है।
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734