ग्राम बरहाई में 35 स्वसहायता समूह की महिलाओं ने प्राप्त किया सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण, परीक्षा भी संपन्न।

 ग्राम बरहाई में 35 स्वसहायता समूह की महिलाओं ने प्राप्त किया सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण, परीक्षा भी संपन्न।

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण में महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार की दिशा में दी गई तकनीकी जानकारी।

उमरिया,ग्रामीण खबर MP:

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), जिला उमरिया द्वारा मध्यप्रदेश शासन के ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जिले के विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहाई में 35 स्वसहायता समूह की महिलाओं को सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन संस्थान के संचालक तरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना, आत्मनिर्भर बनाना तथा आधुनिक जैविक कृषि पद्धतियों की जानकारी देना रहा।

इस प्रशिक्षण में महिलाओं को पारंपरिक खेती के साथ-साथ आधुनिक तकनीक आधारित सब्जी उत्पादन, नर्सरी निर्माण एवं प्रबंधन की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीजों की पहचान, किस्मों का चयन, बीज उपचार, नर्सरी तैयार करने की विधि, मिट्टी की तैयारी, पोषक तत्व प्रबंधन, जैविक खाद एवं कीटनाशक निर्माण, प्लास्टिक मल्चिंग का उपयोग, सिंचाई के आधुनिक तरीके जैसे ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली, पाली हाउस की उपयोगिता, कीट एवं रोग प्रबंधन, सब्जियों की तुड़ाई एवं भंडारण की विधि, और बाजार में विक्रय की तकनीकों की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों की लिखित, मौखिक एवं प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा ओम प्रकाश चतुर्वेदी, परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण रूटसे टी (RSETI) भारत सरकार शाखा भोपाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। परीक्षा में सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन के प्रत्येक विषय का गहराई से मूल्यांकन किया गया। लिखित परीक्षा के माध्यम से उनके सैद्धांतिक ज्ञान की जाँच की गई, जबकि प्रैक्टिकल एवं मौखिक परीक्षा के माध्यम से उनकी कार्यकुशलता एवं व्यवहारिक समझ का मूल्यांकन हुआ।

परीक्षा के दौरान दो विशेषज्ञों की उपस्थिति रही – सब्जी उत्पादन विषय के परीक्षक रामसुख दुबे (कटनी) और बैंकिंग विषय से संबंधित परीक्षक सत्यम सिंह (अनूपपुर)। उन्होंने प्रतिभागियों की परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया। प्रशिक्षण के दौरान बैंकों से जुड़ी जानकारी जैसे खाता खोलना, ऋण आवेदन, ब्याज दरें, मुद्रा योजना, महिला उद्यमिता योजना एवं आरसेटी की भूमिका आदि महत्वपूर्ण बैंकिंग विषयों पर भी चर्चा की गई।

प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षक नंदिनी द्विवेदी द्वारा सरल एवं व्यवहारिक विधियों से किया गया, जिससे महिलाएं प्रशिक्षण में गहराई से रुचि ले सकीं। इसके अतिरिक्त संस्था के कर्मचारी आर.बी. जयसवाल, आशीष पटेल, जगत राठौर, सोम कुमार ने प्रशिक्षण को सफल बनाने में सतत सहयोग प्रदान किया। ग्राम पंचायत बरहाई के सचिव एवं सरपंच ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग देकर ग्रामीण विकास की दिशा में सराहनीय भूमिका निभाई।

शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में किसानों की आय बढ़ाने, कृषि को लाभ का धंधा बनाने तथा स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर सृजित करने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं। तकनीकी जानकारी प्राप्त कर महिलाएं अब अपने गांव में ही कम लागत में जैविक तरीके से सब्जी उत्पादन कर सकती हैं और बाज़ार पर निर्भरता कम कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। पोषण वाटिका जैसे प्रयासों से न केवल परिवार के पोषण स्तर में सुधार होगा बल्कि अतिरिक्त उत्पादन से आय भी प्राप्त होगी।

प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं अब स्वयं नर्सरी तैयार कर अन्य किसानों को पौधे उपलब्ध कराने में सक्षम होंगी, जिससे एक नया रोजगार मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही ग्राम स्तरीय महिला उद्यमशीलता को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर MP

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post