जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखीं विकास की मांगें।

 जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखीं विकास की मांगें।

ग्यारसपुर कार्यक्रम में सांसद शिवराज सिंह चौहान को सौंपा विकास प्रस्ताव, सिंचाई, शिक्षा, सड़क और नगरीय सुविधा को लेकर रखीं 6 प्रमुख मांगें।

विदिशा, ग्रामीण खबर mp:

शनिवार को विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक भव्य सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विदिशा सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी ने मंत्री श्री चौहान का पारंपरिक सम्मान किया और उन्हें ‘लाड़ली बहनों के भैया’ संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिले का समग्र विकास केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है, किन्तु कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की मंजूरी और क्रियान्वयन से इस विकास को और गति दी जा सकती है।

उन्होंने मंत्री महोदय के समक्ष छह प्रमुख मांगें रखीं। प्रथम मांग के रूप में उन्होंने 2000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रेशराइज्ड माइक्रो सिंचाई परियोजना को स्वीकृति देने की बात कही, जिससे क्षेत्र के सिंचित रकबे को वर्तमान की तुलना में दुगुना किया जा सके। साथ ही उन्होंने घटेरा तालाब को फिर से निर्मित कर उसकी ऊंचाई बढ़ाने और उस जलस्तर का उपयोग प्रेशराइज पाइपलाइन के माध्यम से अधिक क्षेत्र में सिंचाई हेतु किए जाने की योजना का सर्वे कराने का आग्रह किया।

दूसरी मांग में उन्होंने सभी गांवों में सर्वसुविधा युक्त मुक्तिधामों के निर्माण के लिए बजट आवंटित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार जैसी अंतिम विधियों के लिए सम्मानजनक, स्वच्छ और व्यवस्थित स्थान होना प्रत्येक गांव के लिए आवश्यक है।

तीसरी मांग के अंतर्गत उन्होंने हैदरगढ़ बृहद बांध समेत जिले की सभी लंबित लघु सिंचाई परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने उल्लेख किया कि इन योजनाओं के चालू हो जाने से क्षेत्र के हजारों किसानों को सिंचाई की स्थायी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

शिक्षा क्षेत्र में सुधार हेतु चौथी मांग में उन्होंने ग्यारसपुर और त्योंदा में शासकीय डिग्री कॉलेज खोलने की बात कही। साथ ही उन्होंने गुलाबगंज के कॉलेज में नए पाठ्यक्रम और विषय जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मिल सके।

नगरीय विकास को लेकर पांचवीं मांग में उन्होंने गुलाबगंज और ग्यारसपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की बात कही। उनका कहना था कि शहरीकरण की दिशा में बढ़ रहे इन क्षेत्रों को यदि नगर पंचायत घोषित किया जाता है तो नागरिक सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

अंतिम छठी मांग में उन्होंने हैदरगढ़ बाईपास के निर्माण की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारी यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति को देखते हुए यह बाईपास न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा बल्कि व्यापार और आवागमन को भी लाभ देगा।

अपने संबोधन के अंत में श्रीमती रघुवंशी ने मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास व्यक्त किया कि उनकी प्रस्तुत की गई सभी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर क्षेत्र को विकास की नई दिशा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे जनता की आवाज को शासन तक पहुंचाएं और इस दिशा में उन्होंने यह पहल की है।


ग्रामीण खबर एमपी विशेष संवाददाता: हाकम सिंह रघुवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post