24 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार।

 24 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार।

नटेरन थाना पुलिस ने दिखाया तत्परता का परिचय, लोहे की रॉड से हमला करने वाले तीनों आरोपी सलाखों के पीछे।

विदिशा,ग्रामीण खबर एमपी:

पुलिस अधीक्षक विदिशा रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी बासौदा मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में गंभीर एवं संवेदनशील अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश समस्त थानों को जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में थाना नटेरन पुलिस द्वारा एक त्वरित और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जिसमें हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

घटना दिनांक 01 मई 2025 की दरमियानी रात की है, जब ग्राम सेऊ निवासी रंजीत पिता गोरेलाल खटीक रात्रि लगभग 1:00 बजे भागवत कथा सुनने के उपरांत हनुमान मंदिर गया था। उसी समय काशीपुर बावड़ी का शिशुपाल यादव तथा गांव सेऊ के ही सोनू कुशवाह और अर्जुन वाल्मीकि मंदिर पर पहुंचे और पुरानी पैसों की लेन-देन की बात को लेकर रंजीत को अपशब्द कहने लगे। जब रंजीत ने विरोध किया तो शिशुपाल यादव और सोनू कुशवाह ने लोहे की रॉड से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे फरियादी के मुंह और सिर में गंभीर चोटें आईं। अर्जुन वाल्मीकि ने भी हाथ मुक्कों से मारपीट की।

घटना की सूचना मिलते ही थाना नटेरन पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया गया तथा फरियादी के बयान के आधार पर अपराध क्रमांक 133/25 धारा 109, 296, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(v a) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर सभी तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को विधिवत रूप से न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में शिशुपाल पिता कमल सिंह यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी काशीपुर बावड़ी, सोनू पिता भारत सिंह कुशवाह, उम्र 36 वर्ष, निवासी सेऊ तथा अर्जुन पिता रामदयाल वाल्मीकि, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम सेऊ शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लोहे की रॉड भी जब्त की हैं, जिनका उपयोग हमले में किया गया था।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह की निगरानी में उप निरीक्षक रणवीर सिंह जाट, उप निरीक्षक सालिकराम प्रजापति, सउनि घूमन सिंह, प्रआर 154 कमलसिंह, आरक्षक दिलीप शर्मा, आरक्षक सुनील कोरी, आरक्षक धर्मेंद्र अहिरवार, आरक्षक शिवा शर्मा तथा आरक्षक जयप्रकाश गुर्जर की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

नटेरन थाना पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावशाली कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है तथा अपराधियों में कानून का भय स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ है।


(ग्रामीण खबर एमपी, विदिशा जिला सह ब्यूरो चीफ मायावती अहिरवार)

Post a Comment

Previous Post Next Post