सेवानिवृत्त सैनिकों और पुलिस अधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा और जनजागरूकता पर मंथन।

 सेवानिवृत्त सैनिकों और पुलिस अधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा और जनजागरूकता पर मंथन।

बासौदा थाना परिसर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर योजना के अंतर्गत आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने दी समाज सेवा हेतु तत्परता की सहमति।

विदिशा,ग्रामीण खबर एमपी:

पुलिस अधीक्षक रोहित कशवानी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे और एसडीओपी बासौदा मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर योजना के अंतर्गत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक बासौदा देहात थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह की अगुवाई में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिकों और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनसे सामाजिक एवं राष्ट्रीय सेवा में पुनः सक्रिय योगदान हेतु अनुरोध किया गया।

बैठक की शुरुआत सिविल डिफेंस वॉलिंटियर फॉर्म भरवाने से हुई। तत्पश्चात साइबर सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और समाज में जागरूकता जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। वर्तमान समय में बदलते सुरक्षा परिदृश्य के परिप्रेक्ष्य में पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया गया कि वे पुनः राष्ट्र सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अनुरोध पर सभी पूर्व सैनिकों ने सहर्ष सहमति प्रदान करते हुए तत्परता दिखाई।

इस अवसर पर साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने, साइबर हेल्पलाइन के माध्यम से आम जन को सहायता प्रदान करने, नशे के विरुद्ध अभियान चलाने और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पूर्व सैनिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने इस सामाजिक पहल को सकारात्मक रूप से स्वीकारते हुए यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने उपस्थितजनों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए और वर्तमान सुरक्षा प्रणाली तथा उसमें नागरिकों की भागीदारी की महत्ता से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रिटायर्ड फौजी महेश शर्मा, कैप्टन मुस्ताक खान और उनके अन्य साथी शामिल हुए। बैठक के समापन पर सभी पूर्व सैनिकों का सम्मान कर उनका भावपूर्ण आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में किसी भी आपातकालीन या सामाजिक आवश्यकता की स्थिति में उनके सक्रिय सहयोग की अपील की गई।


(ग्रामीण खबर एमपी, विदिशा जिला ब्यूरो चीफ - यशवंत सिंह रघुवंशी)

Post a Comment

Previous Post Next Post