विदिशा में सागर बायपास रोड और स्वामी विवेकानंद चैराहा पर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की।
नियम विरुद्ध चलते पाए जाने पर 18 वाहनों से शमन शुल्क 61100 रुपये वसूल किया।
विदिशा,ग्रामीण खबर mp:
कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा यात्री वाहनों तथा स्कूल वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाए जाने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा द्वारा विदिशा के बस स्टेंड, स्वामी विवेकानंद चैराहा एवं सागर बायपास रोड पर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में यातायात पुलिस का भी सहयोग लिया गया।
जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यवाही के दौरान 18 वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए जाने के कारण उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर उनमें से 18 वाहनों से शमन शुल्क 61100 रुपये वसूल किया गया है तथा शेष 03 वाहन प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखे गए हैं।
उक्त कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से यात्री वाहनों में पात्रता से अधिक सवारियों का परिवहन किया जाना तथा वाहनों के वैद्य प्रपत्र जांच किए जाने की कार्रवाई की गई।
स्कूल बसों की जांच, कमियां पाए जाने पर सुधार के निर्देश
इसके अतिरिक्त मगधम इंटरनेशनल स्कूल एवं स्प्रिंग फील्ड स्कूल में पहुंचकर उनके परिसर में खड़ी स्कूल बसों की भी जांच की गई। मगधम स्कूल के 06 वाहनों, स्प्रिंग फील्ड स्कूल के 23 वाहनों एवं विदिशा इंटरनेशनल स्कूल के 07 वाहनों की जांच की गई। जिसमें से विदिशा इंटरनेशनल स्कूल के वाहनों में पाई गई कमियों को अतिशीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्री वाहन चेकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।