पौनियाँ की अंजलि गुप्ता ने 91.2% अंक प्राप्त कर माता पिता व क्षेत्र का बढ़ाया गौरव।
डायमंड इंग्लिश मीडियम स्कूल कटनी की छात्रा ने दसवीं कक्षा में पाया प्रथम स्थान, ग्रामवासियों में हर्ष।
कटनी,ग्रामीण खबर mp:
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का एक और उदाहरण ग्राम पौनियाँ की छात्रा अंजलि गुप्ता ने प्रस्तुत किया है। डायमंड इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल, कटनी कैम्प में अध्ययनरत अंजलि गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया है।
अंजलि, ग्राम पौनियाँ निवासी श्री सुशील कुमार गुप्ता की सुपुत्री हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम, नियमित अध्ययन तथा माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन के माध्यम से यह सफलता अर्जित की है। अंजलि की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे ग्राम व विद्यालय में हर्ष और गौरव की लहर दौड़ गई है।
विद्यालय प्रबंधन, समस्त शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं ने अंजलि को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी हैं। स्कूल के प्राचार्य ने अंजलि के अनुशासित स्वभाव, नियमित उपस्थिति और अध्ययनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
ग्राम पौनियाँ के कई गणमान्य नागरिकों ने अंजलि के घर पहुँचकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों तथा ईश्वर के आशीर्वाद को दिया।
अंजलि भविष्य में अपना एक उत्कृष्ट करियर बनाना चाहती हैं और समाज सेवा की भावना से कार्य करना चाहती हैं। उनकी इस सोच ने सभी को प्रभावित किया है।
हम ग्रामीण खबर mp परिवार की ओर से छात्रा अंजलि गुप्ता को सादर शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं।