रिठी पुलिस की सतर्कता से 15 दिन में चोरी हुआ ट्रेक्टर जंगल से बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

 रिठी पुलिस की सतर्कता से 15 दिन में चोरी हुआ ट्रेक्टर जंगल से बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

ग्राम बांधा से चोरी हुआ था लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर, ग्राम मंगेला के जंगल में छिपाकर बेचने की फिराक में था आरोपी।

रिठी,ग्रामीण खबर mp:

दिनांक 03 मई 2025 को थाना रिठी, जिला कटनी में ग्राम बांधा निवासी फूलचंद पटेल पिता भरोसा पटेल उम्र 64 वर्ष द्वारा इस आशय की सूचना दी गई कि उनके घर के सामने खड़ा लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रेक्टर क्रमांक MP21AB0346 रात्रि के समय अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।

 Beइस सूचना को गंभीरता से लेते हुए रिठी थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 181/25 धारा 303(2) बी एन एस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमराव सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पांडेय एवं उप निरीक्षक आर. पी. रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन जांच एवं प्रयास प्रारंभ किए गए।

पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण, साक्ष्य संकलन एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए लगातार खोजबीन की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 17 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटोरी तिराहा, थाना बाकल में एक व्यक्ति चोरी के ट्रेक्टर को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में ग्राम मंगेला निवासी संतोष पिता सुखदेव पटेल उम्र 22 वर्ष को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने प्रारंभ में भ्रमित करने का प्रयास किया, किंतु कड़ाई से पूछने पर उसने स्वीकार किया कि उसने दिनांक 02 मई 2025 को रेपुरा जिला पन्ना निवासी मनीष पटेल के साथ मिलकर ग्राम बांधा से उक्त ट्रेक्टर चोरी किया था।

आरोपी संतोष ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने ट्रेक्टर को ग्राम मंगेला के जंगल में छिपाकर रख दिया था, ताकि पुलिस की नजर से बच सके। कुछ दिन बीत जाने के बाद जब माहौल शांत हुआ, तो उन्होंने ट्रेक्टर को बेचने की योजना बनाई और संभावित ग्राहकों से संपर्क करने के लिए पटोरी तिराहा पर पहुंचा, जहां से उसे पुलिस ने पकड़ा।

पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर जंगल से उक्त लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP21AB0346 को बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। आरोपी संतोष पिता सुखदेव पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इस संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक भोला गुप्ता, प्रधान आरक्षक राम पाठक, आरक्षक ज्ञानेंद्र, आरक्षक अमन, आरक्षक विजय, आरक्षक नितेश दुबे एवं आरक्षक जफ़र की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम की सक्रियता, समर्पण एवं दक्षता के चलते चोरी की इस बड़ी घटना का खुलासा मात्र 15 दिन में कर लिया गया।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर MP
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post