भगवान श्री परशुराम का प्रकटोत्सव आज बड़े हनुमान मंदिर बुढ़ागर मैं धूमधाम से मनाया जायेगा।
विप्र कुल परिषद गांधीग्राम के तत्वावधान में धूमधाम से होंगे धार्मिक आयोजन।
सिहोरा:
भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और आस्था का वातावरण बना हुआ है। विप्र कुल परिषद गांधीग्राम के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री परशुराम का प्रकटोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजन स्थल बड़े हनुमान मंदिर बुढ़ागर में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु परिषद के सदस्य एवं क्षेत्रीय विप्रजन विगत कई दिनों से तन, मन और धन से जुटे हुए हैं।
विप्र कुल परिषद के प्रमुख सदस्यों पंडित राजेश त्रिपाठी, पंडित ज्वाला प्रसाद दुबे एवं पौराणिक राघवेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे भगवान श्री परशुराम के विधिपूर्वक अभिषेक और पूजन से की जाएगी। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और विशेष पूजन हेतु अनुभवी आचार्यों को आमंत्रित किया गया है। पूजन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान परशुराम के अवतरण की गाथा का पाठ किया जाएगा, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाएगा।
प्रातः 11:00 बजे से भगवान श्री परशुराम की भव्य झांकी नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। इस शोभायात्रा में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा संगठन तथा नगर के श्रद्धालुजन पारंपरिक परिधान में सम्मिलित होंगे। शोभायात्रा के मार्ग पर जगह-जगह पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार और जलपान व्यवस्था की जाएगी। झांकी के साथ भजन मंडलियां भक्तिमय गीत प्रस्तुत करेंगी और डीजे पर धार्मिक धुनों का प्रसारण होगा, जिससे नगर का वातावरण धर्ममय बन जाएगा।
नगर भ्रमण के पश्चात दोपहर 1:00 बजे से आयोजन स्थल पर वरिष्ठ नागरिकों एवं क्षेत्र के सम्माननीय विप्रजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में वरिष्ठजनों को पुष्पमालाएं, शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा भगवान परशुराम के जीवन दर्शन, आदर्शों और विप्र समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा। आयोजकों ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपने संस्कार और परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा दी जाएगी।
सम्मान समारोह के उपरांत दोपहर 2:00 बजे से प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विविध व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। भंडारे में क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग एक साथ पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण करेंगे, जिससे सामाजिक समरसता का संदेश भी प्रसारित होगा। आयोजन में सम्मिलित होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आवागमन एवं पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
विप्र कुल परिषद गांधीग्राम ने समस्त क्षेत्रीय विप्र बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपने परिवारजनों सहित इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में सहभागी बनें। परिषद के सदस्यों ने यह भी बताया कि आयोजन की सफलता के लिए क्षेत्रीय विप्र समाज से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया है।