जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न।

 जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न।

वन क्षेत्रो में अवैध कटाई व उत्खनन कार्यो को रोकने के लिए रणनीति।

विदिशा:

कलेक्टर अंशुल गुप्ता की अध्यक्षता में वन विभाग की जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी, वन मण्डलाधिकारी  हेमंत यादव के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। 

कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता को वन मण्डलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की जिसमें समस्याओं के अंतर्गत असंगठित अवैध कटाई एवं परिवहन, संगठित अवैध उत्खनन और वन क्षेत्रो के अतिक्रमण की जानकारियां गूगल शीट के माध्यम से प्रस्तुत की। बैठक में टाॅस्क फोर्स हेतु शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशो सेे अवगत कराया गया वहीं जिले में अवैध कटाई के लिए संवदेनशील परिक्षेत्र लटेरी, उत्तर, दक्षिण , शमशााबाद एवं ग्यारसपुर क्षेत्रो में अवैध कटाई रोकने के लिए निगरानी के लिए किए जा रहे प्रबंधो पर तकनीकी सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। 

कलेक्टर  गुप्ता ने कहा कि वन क्षेत्रो के आदिवासियों को शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए जनजागरूकता कार्यो पर अधिक से अधिक बल देने तथा बीट गार्डो की बैठक आयोजित कर शासन की मंशा से अवगत कराते हुए क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने वन क्षेत्रो की चुनौतियां, संगठित अपराध, अंतर जिला एवं अंतर्राजीय चुनौतियों के समाधान हेतु अन्य जिलो से परस्पर समन्वय स्थापित कर छापामार कार्यवाही की जाए। वन क्षेत्र के रहवासियों को रोजगार के संसाधनो की पूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिले में पृथक से नवाचार की पहल की जाए जो स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति को ही ध्यानगत रखते हुए स्वरोजगारमुखी योजनाओं से लाभांवित कराने के प्रयास किए जाएं। चोरी के वाहनो व मोटर साइकिलो के उपयोग को रोकने के लिए जिला परिवहन अधिकारी की मदद से जांच पड़ताल कर बिना कागज पत्रक के वाहनो को राजसात करने की कार्यवाही की जाए। 

वन क्षेत्रो की समस्याओं के समाधान हेतु जनजागरूकता, स्वरोजगारमुखी कार्यो के अलावा अवैध उत्खनन की निगरानी के दायित्व सौंपने तथा सीसी कैमरो के माध्यम से खदानो की निगरानी करने, संयुक्त समन्वय से अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही इत्यादि बिन्दुओं की जानकारियां प्रस्तुत की गई। 

कलेक्टर  गुप्ता और पुलिस अधीक्षक  काशवानी ने संयुक्त रूप से जिले मंे अवैध वनो की कटाई रोकने तथा उत्खनन के कार्यो पर पूर्ण विराम लगाने के लिए संयुक्त कार्यवाही पर विशेष बल देते हुए कहा कि आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जाएगा वहीं सूचना तंत्रो के उन्नत पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।


ग्रामीण खबर एमपी विदिशा जिला ब्यूरो चीफ यशवंत रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post