विदिशा की प्रथा पंथी ने पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट में जिले में पाया तृतीय स्थान।
लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा ने अवार्ड देकर किया सम्मानित, बच्चों में विश्वशांति का संदेश फैलाने का प्रयास
विदिशा:
विश्वशांति हेतु प्रायोजित लायंस पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट में विदिशा की प्रथा पंथी ने डिस्ट्रिक्ट में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा द्वारा प्रथा को सम्मानित कर उसकी उपलब्धि को सराहा गया।
लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा की अध्यक्ष लायन अमिता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्ष 11 से 13 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के बीच विश्व शांति का संदेश फैलाने के उद्देश्य से पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 G2 के अंतर्गत 131 क्लब्स ने सहभागिता की। वसुंधरा क्लब ने साकेत MGM स्कूल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा प्रथा पंथी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिस्ट्रिक्ट स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भोपाल में आयोजित उत्सव पीस पोस्टर सम्मान समारोह में लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन मनीष शाह, लायन जे. पी. एस. जौहर, लायन डॉ आर. के. चौरसिया, लायन डॉ प्रकाश सेठ, लायन दिलीप धारीवाल, लायन उर्वशी शाह, लायन शरद द्विवेदी, लायन अशोक तोषनीवाल, लायन रणजीत अरोरा एवं पीस पोस्टर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन रेखा पटेल द्वारा अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन राजेश जैन प्रीत की विशिष्ट उपस्थिति में विशेष टॉप थ्री अवार्ड विजयी छात्रा प्रथा पंथी को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में विशेष सहभागिता दर्ज कराने वाले अन्य छात्र-छात्राओं को विशिष्ट एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
जोन चेयरपर्सन लायन राजेश जैन प्रीत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जब पूरा विश्व अशांति और मानवता पर संकट के बादलों से घिरा हुआ है, तब लायंस इंटरनेशनल बच्चों के हाथों में रंगों और कुचियों के माध्यम से विश्वशांति के भाव उकेरने का अद्भुत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के कोमल मन से निकले विचार पूरी दुनिया में शांति, मित्रता और मानवीयता का संदेश फैलाने में सहायक होंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशीष कटारिया, अध्यापिका लक्ष्मी कोली तथा विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।