मां वीरासन देवी मंदिर में आज विशाल भंडारा और देवी जागरण का आयोजन।

 मां वीरासन देवी मंदिर में आज विशाल भंडारा और देवी जागरण का आयोजन।

जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के माध्यम से होगा विशेष पूजन-अर्चन, कन्या भोज के बाद संजो बघेल देंगी भजनों की प्रस्तुति।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्रामपंचायत कचनारी स्थित मां वीरासन देवी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी आज 29 सितंबर 2025 को विशेष धार्मिक आयोजन हो रहा है। नवरात्र की अष्टमी तिथि पर भक्तों की भीड़ मां वीरासन देवी मंदिर में उमड़ रही है। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन और पूजन-अर्चन कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के माध्यम से मंदिर में मां वीरासन देवी का विशेष पूजन-अर्चन संपन्न होगा, जिसके बाद कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन समिति की जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर प्रत्येक वर्ष अष्टमी के दिन मां वीरासन देवी के आशीर्वाद से कन्या भोज और भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा कई वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है और मां की कृपा से क्षेत्र के लोगों को इस पुण्य कार्य में सम्मिलित होने का अवसर मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन से न केवल धार्मिक माहौल बनता है बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का भी संदेश मिलता है।

भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सुबह से ही ग्रामीण और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। विशेष पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया जाएगा और फिर दिनभर विशाल भंडारा चलेगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। भक्तों ने बताया कि मां वीरासन देवी का यह मंदिर आस्था का केंद्र है और नवरात्रि में यहां विशेष धार्मिक वातावरण रहता है।

आयोजन के अंतर्गत शाम होते-होते मंदिर प्रांगण भक्ति और श्रद्धा से गूंज उठेगा। रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायिका संजो बघेल अपनी मधुर और मनमोहक प्रस्तुतियों से देवी जागरण को भव्य रूप देंगी। उनके भजनों के साथ भक्त झूम उठेंगे और देर रात तक भक्ति संध्या का आयोजन चलेगा। आयोजकों ने बताया कि गायक कलाकारों की प्रस्तुतियां हर साल भक्तों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहती हैं और इस बार भी श्रद्धालु बेसब्री से उनकी भजनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह और आस्था का माहौल है। श्रद्धालु मानते हैं कि मां वीरासन देवी की कृपा से उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इस धार्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है और अष्टमी का यह दिन भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गया है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post