ग्राम पंचायत कछारगाँव बड़ा में स्वच्छता अभियान,जनप्रतिनिधियों ने लगाई झाड़ू।

 ग्राम पंचायत कछारगाँव बड़ा में स्वच्छता अभियान,जनप्रतिनिधियों ने लगाई झाड़ू।

सेवा पखवाड़ा के तहत पंचायत भवन और नमो पार्क में हुआ सफाई कार्यक्रम,दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी मनाई गई।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।

ग्राम पंचायत कछारगाँव बड़ा में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। ग्राम पंचायत भवन और नमो पार्क में आयोजित इस सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, सरपंच कैलाश चंद्र जैन, उपसरपंच रघुवीर बर्मन, मंडल उपाध्यक्ष शैलेष जैन सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हमारा मोहल्ला, गांव और गली साफ नहीं रहेंगे तब तक परिवारों का स्वास्थ्य सुरक्षित नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल वातावरण को सुंदर बनाती है बल्कि यह बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम भी है।

सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने सेवा पखवाड़ा अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंचायत द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। विशेष सफाई अभियान के माध्यम से हर मोहल्ले और हर गली में नियमित सफाई की जा रही है ताकि ग्रामीणों को बेहतर वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल औपचारिकता न होकर लोगों की सोच और आदतों में सुधार लाने का प्रयास है।

ग्राम पंचायत कछारगाँव बड़ा में इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया और उनके जीवन दर्शन व विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, सरपंच कैलाश चंद्र जैन, उपसरपंच रघुवीर बर्मन, मंडल उपाध्यक्ष शैलेष जैन, राजेंद्र बागरी, ओमकार उपाध्याय, गोविंद बागरी, मंडल मीडिया प्रभारी प्रदीप बर्मन, सोनू बागरी, संजू बागरी, इकबाल मोहम्मद, नक्कू बागरी, केशव बागरी, दीपू बर्मन, उपयंत्री भूपेंद्र सिंह मौर्य, सचिव निशा साहू, रोजगार सहायक विकास खरे, देवेंद्र विश्वकर्मा, देवदत्त बागरी सहित मातृशक्ति और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया और स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होकर साफ-सुथरा गांव बनाने का संकल्प लिया। सेवा पखवाड़ा अभियान ने ग्रामवासियों में स्वच्छता को लेकर नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post