सिलौंडी में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर दिलाया स्वच्छता का संदेश, व्यापारियों से जीएसटी राहत और स्वदेशी उत्पादों पर की चर्चा।

 सिलौंडी में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर दिलाया स्वच्छता का संदेश, व्यापारियों से जीएसटी राहत और स्वदेशी उत्पादों पर की चर्चा।

नमो पार्क में श्रमदान व पौधारोपण कार्यक्रम,बाजार भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात,कारोबार सुगमता और ग्राहक हित में जीएसटी कटौती को सराहा।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।

सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सिलौंडी में स्वच्छता को लेकर एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव और कस्बे के विकास में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत नमो पार्क परिसर में हुई, जहां बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, भाजपा नेता ठाकुर योगेंद्र सिंह,सरपंच पंचो संतोष कुमार बर्मन, उपसरपंच राहुल राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, मंडल उपाध्यक्ष अमित राय, मंडल संयोजक अनिल पांडे और नायब तहसीलदार नरेंद्र खरे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान लगभग एक घंटे तक श्रमदान किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वयं हाथों में झाड़ू उठाकर पार्क और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की। इस मौके पर एक पौधा मां के नाम पर रोपित किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक परंपरा को जोड़ने का प्रतीक बना। उपसरपंच राहुल राय ने सभी जनप्रतिनिधियों और उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि समाज का सामूहिक दायित्व है।

श्रमदान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने सिलौंडी मुख्य बाजार का दौरा किया। उन्होंने राय मेडिकल, न्यू अजय मेडिकल और श्री सुभाष चंद्र जैन किराना स्टोर्स सहित अन्य दुकानदारों से व्यक्तिगत मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों से जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कटौती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। व्यापारियों ने कहा कि इससे व्यापार करने में सरलता आएगी, कारोबार का दबाव कम होगा और ग्राहकों को भी सस्ता सामान मिल सकेगा।

बाजार भ्रमण के दौरान विधायक ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग समय की आवश्यकता है। स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से न केवल स्थानीय उद्योग और व्यापार को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान तभी सफल होगा जब लोग विदेशी वस्तुओं की जगह अपने देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देंगे।

विधायक ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं और सुझावों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार छोटे व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा के लिए लगातार नीतिगत सुधार कर रही है, ताकि आर्थिक तंत्र मजबूत हो सके।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, अरविंद तिवारी, मंडल महामंत्री राजा दहिया, सदन तिवारी, मोती हल्दकार, गणेश राय, पटवारी विश्वनाथ बागरी, सचिव गुमान सिंह बागरी, रोजगार सहायक अमरीश राय सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने श्रमदान और व्यापारिक संवाद कार्यक्रम की सराहना की और इसे जनजागरूकता का एक सफल प्रयास बताया।

गांव के नागरिकों ने भी इस अवसर पर अपनी सहभागिता निभाई और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। लोगों का मानना था कि जब जनप्रतिनिधि स्वयं श्रमदान करते हैं तो समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और जनता भी प्रेरित होकर इस मुहिम को आगे बढ़ाती है।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग ही स्वस्थ समाज और मजबूत अर्थव्यवस्था की आधारशिला है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post