मां वीरासन देवी मंदिर सिलौंडी में 29 सितम्बर को विशाल भंडारा और देवी जागरण का भव्य आयोजन, चुनरी यात्रा और झंडा यात्रा के साथ भक्तों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब।
पाली से निकलेगी 51 फीट चुनरी यात्रा, सुबह 8 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर धरमपुरा से होगी झंडा यात्रा की शुरुआत, दोपहर में विशाल भंडारा और रात्रि में संजो बघेल के भजनों से गूंजेगा मां वीरासन का दरबार।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।
शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर सिलौंडी स्थित मां वीरासन देवी मंदिर भक्तिभाव और आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन यहां मां के दरबार में पूजन-अर्चन, हवन और महाआरती का आयोजन हो रहा है, जिसमें दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु माता के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण में वातावरण पूरी तरह भक्ति रस से सराबोर है और नवरात्र की धूम चारों ओर देखने को मिल रही है।
इसी क्रम में 29 सितम्बर 2025 को मां वीरासन मंदिर में दिव्य और भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन का शुभारंभ सुबह पाली से निकलने वाली 51 फीट लंबी चुनरी यात्रा से होगा। यह चुनरी यात्रा पंडित शैलेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में भक्त मंडल द्वारा संपन्न की जाएगी। यात्रा का प्रारंभ सुबह 8 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर धरमपुरा से झंडा यात्रा और चुनरी यात्रा के रूप में होगा। करीब 8 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा में श्रद्धालु हाथों में मां की चुनरी लेकर भजनों और जयकारों के साथ मां वीरासन के दरबार तक पहुंचेंगे। पूरे रास्ते में भक्तों की भीड़, भक्ति गीत और मां के जयकारे माहौल को भक्तिमय बनाएंगे।
यात्रा के दौरान स्थानीय ग्रामवासी और श्रद्धालु जगह-जगह स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। जलपान और विश्राम व्यवस्था भी की गई है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा भक्तों की आस्था और समर्पण का अद्भुत संगम होगी, जिसमें हर आयु वर्ग के श्रद्धालु शामिल होंगे।
यात्रा के उपरांत मां वीरासन मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह भंडारा जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के सहयोग से सम्पन्न होगा। दोपहर बाद से शुरू होने वाले इस भंडारे में हजारों श्रद्धालु प्रसादी का लाभ लेंगे। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी भक्तों के लिए विशेष और यादगार होगा।
इसके साथ ही नवरात्र की इस पावन संध्या को और भी अलौकिक बनाने के लिए रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्ध भजन गायिका संजो बघेल अपनी मधुर आवाज में मां के भजनों की प्रस्तुति देंगी। उनके भजनों की सुरमयी गूंज से मंदिर प्रांगण और आस-पास का क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय वातावरण से भर जाएगा। श्रद्धालु पूरी रात जागरण में भक्ति रस में डूबे मां की महिमा का गुणगान करेंगे।
मां वीरासन मंदिर समिति और आयोजन मंडल ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं बल्कि श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं और भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें और आयोजन को सफल बनाएं।
इस प्रकार 29 सितम्बर का दिन सिलौंडी में भक्तों के लिए भक्ति, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर रहेगा। चुनरी यात्रा से लेकर भंडारा और देवी जागरण तक का क्रम भक्तों को मां वीरासन के दरबार में दिव्य अनुभूति कराएगा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
