स्व सहायता समूह के सदस्यों को मिला सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का 12 दिवसीय प्रशिक्षण।

 स्व सहायता समूह के सदस्यों को मिला सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का 12 दिवसीय प्रशिक्षण।

ग्रामीण आजीविका मिशन और भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्थान की पहल, ग्राम कुम्हवारा में 35 प्रतिभागी ले रहे तकनीकी मार्गदर्शन।

कटनी,ग्रामीण खबर MP।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता की दिशा में स्व सहायता समूहों की भूमिका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन एवं भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत कुम्हवारा, विकासखंड बड़वारा में 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस प्रशिक्षण में 35 पुरुष एवं महिला प्रतिभागी शामिल होकर सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन की नवीन तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, वहीं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक और अनुपम पांडे सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्रतिभागियों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक जानकारी प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दी जा रही है।

प्रशिक्षण में बीज चयन, पौध संरक्षण, उर्वरक प्रबंधन, फसल विविधीकरण, सिंचाई तकनीक और आधुनिक नर्सरी तैयार करने की विधियां विस्तार से बताई जा रही हैं। इसके साथ ही प्रतिभागियों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने तथा बाजार की मांग के अनुरूप फसल तैयार करने के उपाय भी सिखाए जा रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से स्व सहायता समूह के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और क्षेत्र में कृषि आधारित आजीविका के नए आयाम स्थापित होंगे। आयोजकों का उद्देश्य है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सदस्य स्वयं के साथ अन्य ग्रामीणों को भी प्रेरित कर सब्जी उत्पादन और नर्सरी प्रबंधन को रोजगार का स्थायी स्रोत बना सकें।

ग्रामीण खबर MP:

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क9977110734


Post a Comment

Previous Post Next Post