ग्राम मुरवारी में दशहरा विसर्जन की तैयारी बैठक सम्पन्न,तेरा मूर्तियों का क्रम निर्धारण एवं शांति व्यवस्था को लेकर बने नियम।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने डीजे पर अनैतिक गानों पर रोक लगाने दिए निर्देश,ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों ने उत्सव को सफल बनाने लिया संकल्प।
मुरवारी,ग्रामीण खबर MP।
ग्राम मुरवारी में आगामी 2 अक्टूबर 2025 को होने वाले दशहरा विसर्जन को लेकर मिडिल स्कूल मुरवारी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में तेरा मूर्तियों के सदस्य, ग्राम के गणमान्य नागरिक, उप सरपंच, पंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन थाना प्रभारी अभिषेक चौबे द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा विसर्जन के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखना सबसे पहली प्राथमिकता है। जुलूस के दौरान डीजे पर किसी भी प्रकार के अश्लील, अनैतिक या समाज विरोधी गानों का प्रसारण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के गीत ही बजाए जाएंगे।
परंपरा अनुसार एक कन्या द्वारा गोटी डालकर तेरा मूर्तियों का क्रम निर्धारण किया गया, जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वीकार किया। इस परंपरा को ग्रामवासियों ने सामाजिक एकता और निष्पक्षता का प्रतीक बताया। बैठक में यह भी तय किया गया कि विसर्जन यात्रा के दौरान सभी मूर्तियां क्रमवार निर्धारित स्थान से प्रस्थान करेंगी और किसी भी प्रकार का विवाद या अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।
बैठक में ग्रामपंचायत उप सरपंच अज्जू पटेल, पंच सोनू गौतम, सतीश काछी, मनीष पटेल, बिट्टू बैरागी, कमलेश बर्मन, संजू विश्वकर्मा, सुरज पटेल, मनोज नहर, कैलाश काछी, सचिन बर्मन, सुशील पटेल, अजय कोल, बाल गोविंद पटेल, अनिल, राकेश पटेल, विनोद काछी, साहिल गौतम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। इन सभी ने दशहरे के अवसर पर परस्पर सहयोग और आपसी भाईचारे के साथ आयोजन को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि विसर्जन यात्रा के मार्ग में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन और पुलिस बल के साथ ग्राम के स्वयंसेवक भी व्यवस्था संभालने में सहयोग करेंगे। खासतौर पर युवाओं से अपेक्षा की गई कि वे यातायात व्यवस्था बनाए रखने और अनुशासन का पालन कराने में जिम्मेदारी निभाएं।
ग्रामवासियों ने कहा कि दशहरा केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि यह पर्व सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने का अवसर भी प्रदान करता है। इस बार का आयोजन अधिक अनुशासित और भव्य बनाने का संकल्प सभी ने मिलकर लिया।
बैठक के समापन पर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और शांति, सौहार्द एवं आपसी सहयोग की भावना के साथ दशहरा विसर्जन को संपन्न कराने की शुभकामनाएँ दीं।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

