पूर्वजों की स्मृति में मुक्तिधाम में पौधारोपण,समाजसेवी अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने चौकीदार को किया सम्मानित।
सर्वधर्म जनसेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम,बच्चों और बुजुर्गों की सहभागिता के बीच पूर्वजों को अर्पित हुई श्रद्धांजलि।
कटनी,ग्रामीण खबर MP।
सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। यह कालखंड पूर्वजों के प्रति श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष के इन पंद्रह दिनों में हमारे पितृगण स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर अवतरित होकर अपने वंशजों से स्नेह और प्रेम प्राप्त करने आते हैं। इसीलिए इन दिनों को विशेष रूप से पुण्यकारी और श्रद्धा का पर्व कहा जाता है। इसी आस्था और परंपरा को जीवंत करते हुए सर्वधर्म जनसेवा समिति के तत्वावधान में समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास के अधीक्षक ए.के. मेहरा एवं वार्ड पार्षद ओमी अहिरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक अधिवक्ता शिखा पांडेय ने की। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम प्रभु भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलन किया और मुक्तिधाम में उपस्थित पूर्वजों की स्मृति को नमन किया। इसके पश्चात पितृदेव तुल्य पूर्वजों के आशीर्वाद स्वरूप मुक्तिधाम में छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय में सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के उपाध्यक्ष राकेश सैनी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक तिवारी, जूनियर अधिवक्ता मोनिका पांडेय, अधिवक्ता शिखा जैन, लक्ष्मी रजक, अमित कुमार, ममता चौधरी, राधारानी, मोनिका चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। सभी ने पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण उस समय देखने को मिला जब मुक्तिधाम की सुरक्षा और सेवा में दिन-रात तत्पर रहने वाले चौकीदार गोविंद यादव को सम्मानित किया गया। समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी तथा समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पहार पहनाकर, रोली तिलक कर, बैच, श्रीफल, मिष्ठान और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस पहल ने उपस्थित सभी लोगों के हृदय को स्पर्श किया और यह संदेश दिया कि समाज में सेवा करने वाले हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए।
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक ए.के. मेहरा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भूमि पावन है और यहां आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज ही हमारे अस्तित्व की नींव हैं और उनके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वजों का ऋण कोई भी वंशज कभी नहीं चुका सकता। उनका प्रेम, त्याग और समर्पण इतना विराट होता है कि उसे हजार जन्मों तक सेवा कर भी उतारा नहीं जा सकता। उन्होंने पौधारोपण जैसे कार्यों को पितृ पक्ष के दौरान वास्तविक श्रद्धांजलि बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा का लाभ उठा सकें। बच्चों ने पौधारोपण में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे वातावरण में एक नई चेतना का संचार हुआ।
समापन के अवसर पर समिति द्वारा सभी उपस्थित जनों, बुजुर्गों और बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा, आस्था और पितृ भक्ति की भावनाएं वातावरण में व्याप्त रहीं। यह आयोजन न केवल पूर्वजों के प्रति श्रद्धा अर्पित करने का माध्यम बना बल्कि सामाजिक समरसता, कृतज्ञता और सेवा भाव का सशक्त संदेश भी लेकर आया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734





