बड़वारा और ढीमरखेड़ा में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की माँग ने पकड़ा जोर,विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र।
तकनीकी शिक्षा और युवाओं के रोजगार के सपनों को संजीवनी देने की पहल, भाजपा नेता योगेंद्र सिंह (दादा ठाकुर) ने दी विस्तृत जानकारी।
ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP:
कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा अंतर्गत आने वाले दो प्रमुख जनपद – बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा – के युवाओं के भविष्य और कौशल विकास को लेकर अब गंभीर प्रयास आरंभ हो चुके हैं। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र सौंपकर दोनों विकासखंडों में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) स्थापित करने की माँग की है।
विधायक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र एक अनुसूचित जनजातीय बहुल क्षेत्र है, जहाँ के युवाओं में तकनीकी शिक्षा एवं व्यावसायिक कौशल अर्जित करने की तीव्र इच्छा है। लेकिन दुर्भाग्यवश, उचित प्रशिक्षण संस्थानों की अनुपलब्धता के कारण युवाओं को अन्य शहरों की ओर पलायन करना पड़ता है। इससे जहाँ उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है, वहीं क्षेत्र की प्रतिभा अन्यत्र उपयोग हो जाती है।
पत्र में विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यह भी लिखा है कि यदि स्थानीय स्तर पर ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाती है, तो क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं को न केवल तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा, बल्कि वे विभिन्न व्यवसायों में दक्ष होकर स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार और रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। यह कदम समग्र क्षेत्रीय विकास, आत्मनिर्भरता, और श्रमशक्ति की मजबूती की दृष्टि से एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।
इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र सिंह (दादा ठाकुर) ने कहा कि विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह का यह प्रयास युवाओं के लिए एक नई राह खोलने वाला है। उन्होंने बताया कि बड़वारा और ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हजारों ऐसे छात्र हैं जो 12वीं अथवा स्नातक के बाद तकनीकी प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार अथवा औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक हैं, परंतु संसाधनों के अभाव में उनके सपने अधूरे रह जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह माँग सिर्फ वर्तमान पीढ़ी के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी।
योगेंद्र सिंह (दादा ठाकुर) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से यह भी अपेक्षा जताई कि वे इस आवश्यक जनहितैषी माँग पर शीघ्र निर्णय लेकर कार्य प्रारंभ कराएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को उनके गाँव-कस्बों में ही विश्वसनीय तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण मिल सके।
इस पहल को लेकर स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और युवा संगठनों ने विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के इस प्रयास की सराहना करते हुए आशा जताई है कि जल्द ही बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। यह संस्थान न केवल शिक्षा और रोजगार का केन्द्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।
अब पूरे क्षेत्र की निगाहें मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर लगी हैं – कि कब तक इस विषय पर ठोस निर्णय लेकर कार्य की शुरुआत की जाती है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क:9977110734