भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का अद्भुत संगम,सब जेल सिहोरा में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम व भावनात्मक माहौल में संपन्न।
49 बंदियों को 126 बहिनों ने बांधी राखी,अपराध न करने का लिया वचन।
सिहोरा,ग्रामीण खबर MP:
रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते, स्नेह, विश्वास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक है। इस वर्ष यह पावन अवसर सब जेल सिहोरा में एक अनूठे और भावनात्मक अंदाज़ में मनाया गया। सुबह से ही जेल परिसर में चहल-पहल बढ़ने लगी थी। बहिनें, अपने दिलों में प्रेम और आंखों में भावनाओं की नमी लिए, अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं।
जैसे-जैसे बहिनें जेल के मुख्य द्वार से भीतर प्रवेश कर रही थीं, वहां का माहौल और भी भावुक हो रहा था। जेल प्रशासन ने इस अवसर पर विशेष इंतजाम किए थे, ताकि रक्षाबंधन का यह पवित्र पर्व सहजता, सुरक्षा और सम्मानपूर्वक संपन्न हो सके। बंदियों को उनके परिवारों से प्रत्यक्ष मुलाकात की अनुमति दी गई, जिससे भाई-बहन के बीच का स्नेह और गहरा हो सका।
कुल 49 बंदियों को 126 बहिनों ने अपने हाथों से राखी बांधी। राखी बांधते समय बहिनों ने अपने भाइयों को यह याद दिलाया कि जीवन में अच्छाई के मार्ग पर चलना ही सच्ची सुरक्षा और सम्मान की राह है। कई बहिनों की आंखें नम हो गईं जब उन्होंने अपने भाई से अपराध की राह छोड़ने का वचन लिया।
पूरे आयोजन के दौरान जेलर दिलीप नायक और उनकी टीम पूरी तरह सक्रिय रहे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी बहिन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। चाय-नाश्ते की व्यवस्था, बैठक स्थल की सफाई और सुरक्षा प्रबंधों में प्रशासन ने विशेष ध्यान दिया। बहिनों ने जेल प्रशासन की इस संवेदनशील पहल और उत्कृष्ट व्यवस्था की भरपूर सराहना की।
यह अवसर केवल एक त्योहार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक प्रेरणा बनकर सामने आया। बंदियों के दिलों में नई उम्मीद, नई सोच और एक बेहतर भविष्य की चाह ने जन्म लिया। रक्षाबंधन जैसे पर्व ने यह संदेश दिया कि रिश्तों की डोर इंसान को सुधारने और नई शुरुआत करने की ताकत दे सकती है।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734