ग्राम पथवारी से ग्राम टिकरिया तक मोटरसाइकिल वाहन रैली के साथ हर घर तिरंगा अभियान संपन्न।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के नेतृत्व में निकली भव्य रैली, घर-घर तिरंगा का संदेश देते हुए उमड़ा देशभक्ति का उत्साह।
पथवारी,ग्रामीण खबर MP:
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार एवं शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में आज ग्राम पथवारी में देशभक्ति की लहर उमड़ पड़ी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पथवारी द्वारा भव्य मोटरसाइकिल वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ग्राम पथवारी से प्रारंभ होकर ग्राम टिकरिया तक निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ “हर घर तिरंगा” एवं “घर-घर तिरंगा” के नारे लगाए।
रैली का दृश्य देखते ही बनता था — मोटरसाइकिलों पर लहराते तिरंगे, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर गर्व की चमक, और सड़कों के दोनों ओर खड़े लोग इस अद्भुत देशभक्ति पर्व के साक्षी बन रहे थे। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल तिरंगे के सम्मान को जन-जन तक पहुंचाना था, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता और गौरव के संदेश को भी मजबूती से स्थापित करना था।
इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष गणेशपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में ठाकुर अमरराज सिंह, तिलक राज सिंह सोलंकी, मिथिलेश पुरी गोस्वामी, लवकेश कुमार यादव, रामसखा पाल, मुकेश कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, अनु यादव, जियालाल बर्मन, हेतराम यादव सहित अनेक ग्रामीणजन शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने वाहन पर तिरंगा सजाकर यात्रा में भाग लिया और पूरे मार्ग में देशभक्ति गीतों, नारों और उल्लास से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
रैली के अंत में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक है, जिसकी रक्षा और सम्मान हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। रैली के दौरान ग्रामीणों ने भी तिरंगे के सम्मान में खड़े होकर नारे लगाए और राष्ट्रीय एकता के संकल्प को पुनः दोहराया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |
संपर्क:9977110734