जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुष्प वर्षा से किया भव्य स्वागत।
सिलौंडी व ढीमरखेड़ा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों संग स्वागत कर सौंपा क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
कटनी की पावन धरती पर माइनिंग कॉन्क्लेव के अवसर पर उस समय ऐतिहासिक क्षण रचा गया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भव्य आगमन हुआ। जिले भर में मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर ऐसा उत्साह और उल्लास था कि आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता तक हर कोई इस गौरवशाली पल का साक्षी बनने को आतुर दिखा। सड़क मार्ग से लेकर चौक-चौराहों तक आमजन ने पुष्प वर्षा, नारों और तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। यह नजारा कटनी जिले के जनमानस के हृदय में लंबे समय तक अंकित रहने वाला साबित हुआ।
इसी श्रृंखला में सिलौंडी और ढीमरखेड़ा क्षेत्र की ओर से जिला पंचायत सदस्य एवं उद्योग तथा सहकारिता विभाग की सभापति कविता पंकज राय ने मुख्यमंत्री का स्वागत करने में विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर पुष्प वर्षा की और उनका जोरदार अभिनंदन किया। इस स्वागत समारोह में उपस्थित भीड़ और उत्साह ने इस क्षण को अविस्मरणीय बना दिया।
स्वागत के इस अवसर पर कविता पंकज राय ने मुख्यमंत्री को एक विस्तृत मांग पत्र भी सौंपा। इस पत्र में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं एवं विकास संबंधी अपेक्षाओं का उल्लेख किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सिलौंडी में स्वीकृत कन्या छात्रावास का नवीन भवन निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराया जाए ताकि छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सके। साथ ही सिलौंडी महाविद्यालय में छात्रावास भवन का निर्माण कराने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सिलौंडी-नेगाई मार्ग पर स्थित पुराना पुल अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसके स्थान पर नवीन और सुरक्षित पुल का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सिलौंडी महाविद्यालय से अतरसूमा तक सड़क मार्ग निर्माण, मां वीरासन मंदिर का सौंदर्यीकरण, सिलौंडी से अम्हेटा मार्ग का निर्माण तथा भारत के केंद्र बिंदु को राष्ट्रीय उद्यान घोषित करने जैसी महत्वपूर्ण मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। इन मांगों को ग्रामीणों की आवाज बताते हुए कविता पंकज राय ने कहा कि इनके पूरा होने से न केवल शिक्षा और परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी बल्कि धार्मिक पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री के स्वागत में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, सरपंच पंचों बाई, सरपंच अनिल सिंह बागरी, सरपंच रिया राहुल दुबे, सरपंच सीमा भरत शुक्ला, समाजसेवी पंकज राय, संतोष दुबे, भारत शुक्ला, राहुल दुबे, प्रहलाद सोनी सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे। जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि क्षेत्रीय जनता अपने नेतृत्व के साथ खड़ी है और विकास के लिए एकजुट होकर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने यह भी आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर क्षेत्र के विकास की राह को और मजबूत करेंगे। खासकर शिक्षा, सड़क, पुल और धार्मिक पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं को मूर्त रूप मिलने पर संपूर्ण क्षेत्र नई पहचान प्राप्त करेगा।
कटनी में हुआ यह भव्य स्वागत केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह आमजन और नेतृत्व के बीच मजबूत रिश्ते का प्रतीक भी बना। क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री को यह संदेश दिया कि वे प्रदेश सरकार से विकास की बड़ी उम्मीदें रखती है। पुष्प वर्षा से सजा यह अभिनंदन कार्यक्रम कटनी जिले की सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक चेतना का प्रतीक बनकर हमेशा याद किया जाएगा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734