ग्राम पंचायत पहरुआ में सरपंच शारदा महोबिया की तानाशाही और घोर लापरवाही से उजागर हुआ प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान,सीसी रोड के बीचों-बीच बह रही गंदगी से ग्रामीणों का जीवन हुआ नारकीय।
न नाली, न सफाई, न सुनवाई – मजबूरी में गंदगी से होकर गुजर रहे गाँव के लोग,बीमारियों का खतरा बढ़ा,सरपंच पर लगा तानाशाही का आरोप।
ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP:
प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान जहाँ देशभर में स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए जाना जाता है, वहीं कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पहरुआ इस अभियान की सच्चाई को पूरी तरह से बेनकाब कर रही है। यहाँ की स्थिति ऐसी है कि ग्राम पंचायत के सरपंच शारदा महोबिया की घोर लापरवाही और तानाशाही ने पूरे गाँव को गंदगी में जीने पर मजबूर कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में सीसी रोड का निर्माण तो हुआ, लेकिन नालियों का न तो निर्माण कराया गया और न ही कभी उनकी सफाई कराई जाती है। नतीजा यह है कि पूरे गाँव की गंदगी सीधे सड़क के बीचों-बीच बह रही है। राहगीरों से लेकर स्कूली बच्चे और बुजुर्ग तक, सभी को उसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के दिनों में यह समस्या और भयावह रूप ले चुकी है। गंदगी के कारण चारों ओर बदबू फैली हुई है और बीमारियाँ फैलने का खतरा लगातार मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी वे सरपंच शारदा महोबिया से इस समस्या के समाधान की बात करते हैं तो उनका रवैया तानाशाह जैसा रहता है। वह ग्रामीणों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं होतीं। लोग कहते हैं कि गाँव में चाहे कितनी भी समस्या हो, लेकिन सरपंच अपनी मर्जी से ही काम करते हैं। जनता की आवाज को लगातार अनसुना किया जाता है।
ग्रामवासियों का कहना है कि सरपंच की यह मनमानी और उदासीनता गाँव की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। सफाई की कोई व्यवस्था न होने के कारण हर घर के सामने की गंदगी सड़क पर मिलकर नाले का रूप ले लेती है। इससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है बल्कि स्कूली बच्चों और महिलाओं को भी अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्वच्छता की दुहाई देने वाली सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई और नालियों का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत पहरुआ आज लोगों के बीच सरपंच शारदा महोबिया की घोर लापरवाही और तानाशाही की वजह से चर्चा का मुख्य विषय बन चुकी है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलता यह गाँव आज बदहाल स्थिति में है और यहाँ के ग्रामीण अपनी ही पंचायत के भ्रष्टाचार और लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734