मानसून क्रिकेट प्रतियोगिता में पौड़ी कला की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर उठाया विजेता ट्रॉफी का गौरव।

 मानसून क्रिकेट प्रतियोगिता में पौड़ी कला की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर उठाया विजेता ट्रॉफी का गौरव।

सिलौंडी के श्रीरामबाग स्टेडियम में आयोजित डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:

सिलौंडी के श्रीरामबाग स्टेडियम में स्वर्गीय जीतू साहू की स्मृति को समर्पित डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिनमें नगमा सिलौंडी, कटनी आदर्श 11 सम्राट सहित क्षेत्र की कई सशक्त टीमें शामिल रहीं। खिलाड़ियों के उमंग और दर्शकों के जोश ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पौड़ी कला और अन्य दावेदार टीम के बीच खेला गया, जिसमें पौड़ी कला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया। विजयी खिलाड़ियों को कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रतिराम अहिरवार ने ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को पंकज मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

समापन अवसर पर आयोजित समारोह में संतोष काछी, सौरभ सेन, सतीश, मोहित, मनीष, काशी, विकास चौहान और आदर्श राज यादव ने अपनी अहम भूमिका निभाई। आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय प्रयास किए गए।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने दमदार बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और लाजवाब फील्डिंग का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने हर चौके-छक्के और विकेट पर उत्साहपूर्वक तालियां बजाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। खेल मैदान में खेल और खेल भावना का अनूठा संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि युवाओं को नशे और बुरी आदतों से दूर रखकर उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं। श्रीरामबाग स्टेडियम में हुआ यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों के लिए भी यादगार बन गया।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post