हर षष्ठी व्रत पर मातृशक्तियों ने परिवार, समाज और सम्पूर्ण भारतवर्ष की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना के लिए किया हवन-पूजन।
समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निवास पर बलदाऊ जी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ भजन-कीर्तन, विधिवत पूजन-अर्चना और फलाहार के साथ सम्पन्न हुआ धार्मिक आयोजन।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
समाज में सामाजिक समरसता, मानवता, जनहित और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ-साथ बड़े-बुजुर्गों और बच्चों का स्वास्थ्य सुदृढ़ रहे—इसी मंगलकामना के साथ आज नगर में हर षष्ठी व्रत का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निज निवास पर भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भैया बलदाऊ जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल में मनाया गया।
इस मौके पर उपस्थित मातृशक्तियों ने बताया कि हर षष्ठी व्रत का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। यह व्रत न केवल बच्चों के दीर्घायु, सुखमय और निरोग जीवन के लिए किया जाता है, बल्कि परिवार एवं समाज की समृद्धि, एकता और कल्याण की भी कामना की जाती है। इसी भाव के साथ इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश, देवसेनापति कार्तिकेय, भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना, वंदन और स्तुति की जाती है।
पूजन कार्यक्रम में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी, शिक्षिका मीना विश्वकर्मा, रेखा नामदेव, शिक्षिका अदिति तिवारी सहित अन्य महिलाओं ने ढोलक, झांझ और मजीरे की मधुर ध्वनि पर भक्तिभाव से सुंदर भजन-कीर्तन किए। भक्ति गीतों की स्वर लहरियों के बीच वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और आनंदमय हो गया। सभी ने मिलकर ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रत्येक परिवार स्वस्थ, खुशहाल और संकटमुक्त जीवन व्यतीत करे।
पूजन-अर्चना के पश्चात हवन-पूजन सम्पन्न हुआ, जिसमें आहुति देकर समस्त परिवारों और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की गई। शाम को फलाहार में बिना हल चलाए वस्तुओं—पसई के चावल, महुआ, दूध, दही, मठा और विभिन्न प्रकार के ताजे फलों का सेवन कर व्रत का विधिवत पालन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने एक-दूसरे के परिवार के दीर्घायु, सौभाग्य और सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
कार्यक्रम के अंत में रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि ऐसे पर्व न केवल धार्मिक आस्था के प्रतीक हैं, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करते हैं। मातृशक्तियों की यह भागीदारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क:9977110734