एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव में सायना ग्रुप ने दिया 3,900 सौ करोड़ का निवेश प्रस्ताव।

 एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव में सायना ग्रुप ने दिया 3,900 सौ करोड़ का निवेश प्रस्ताव।

कटनी-जबलपुर सीमा पर आयरन ओर वाशिंग प्लांट और डिंडोरी में बॉक्साइट प्लांट से 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

कटनी,ग्रामीण खबर MP:

एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 में खनन आधारित उद्योगों के लिए बड़े निवेश प्रस्ताव सामने आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सायना ग्रुप के वाइस चेयरमैन यश पाठक ने 3,900 सौ करोड़ रुपए के दो बड़े उद्योग लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसमें कटनी एवं जबलपुर जिले की सीमा पर 3,200 सौ करोड़ की लागत से आयरन ओर वाशिंग बेनिफिशरी प्लांट तथा डिंडोरी जिले में 700 सौ करोड़ की लागत से बॉक्साइट परिष्करण प्लांट की स्थापना शामिल है।

यश पाठक ने जानकारी दी कि इन दोनों परियोजनाओं के प्रारंभ होने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। प्रस्तावित उद्योगों से 2,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 7,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। इससे स्थानीय युवाओं को उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे।

आयरन ओर वाशिंग बेनिफिशरी प्लांट एक उन्नत तकनीकी सुविधा है, जिसके माध्यम से कच्चे लौह अयस्क की गुणवत्ता बढ़ाई जाएगी और उसे उच्च-ग्रेड लौह में परिवर्तित किया जाएगा। इसी प्रकार बॉक्साइट परिष्करण प्लांट की स्थापना से लो-ग्रेड बॉक्साइट को वाशिंग प्रक्रिया द्वारा उच्च-ग्रेड में बदला जाएगा, जो एल्युमिनियम उद्योग के लिए उपयोगी होगा।

निवेश प्रस्तावों को लेकर उद्योग जगत में सकारात्मक माहौल बना है। विशेषज्ञों का मानना है कि कटनी, जबलपुर और डिंडोरी क्षेत्र में खनिज संसाधनों का सदुपयोग कर औद्योगिक गतिविधियों का नया अध्याय लिखा जाएगा। इससे न केवल औद्योगिक विकास को गति मिलेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि खनन उद्योगों को प्रोत्साहित कर प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

ग्रामीण अंचलों में रोजगार और विकास का नया दौर शुरू करने वाले इस निवेश प्रस्ताव को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। उनका मानना है कि इससे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन जैसी सुविधाओं में भी सुधार आएगा।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post