सेंट्रल बैंक शाखा सिलौंडी में मनाई गई संस्थापक सर पोचखानवाला की 144वीं जयंती।
दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण और प्रेरणादायी वक्तव्यों के साथ कर्मचारियों ने संस्थापक के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सिलौंडी शाखा में शनिवार को बैंक के संस्थापक सर सौराबाजी पोचखानवाला की 144वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सिलौंडी ग्राम पंचायत के पंच नितिन राय, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी धीरज जैन, शाखा प्रमुख अशोक साकेत, एवं बैंक के समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सर पोचखानवाला के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके उपरांत शाखा प्रमुख अशोक साकेत ने संस्थापक के जीवन, विचारधारा और उनके योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "सर पोचखानवाला ने भारतीयों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वदेशी बैंक की नींव रखी थी।" उन्होंने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 21 दिसंबर 1911 को सर पोचखानवाला द्वारा स्थापित किया गया था, जो पूर्ण रूप से भारतीय स्वामित्व वाला पहला वाणिज्यिक बैंक था।
इस अवसर पर भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी धीरज जैन ने कहा कि "जब भारतीय बैंकिंग क्षेत्र पर विदेशी बैंकों का वर्चस्व था, तब सर पोचखानवाला ने देश में आत्मनिर्भरता और आर्थिक स्वतंत्रता का बीज बोया। उनका दृष्टिकोण न केवल बैंकिंग के क्षेत्र में क्रांतिकारी था बल्कि यह राष्ट्रवादी सोच का भी प्रतीक था। आज उनका योगदान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।"
इस अवसर पर शाखा के ग्राहकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और बैंक की सेवाओं की सराहना करते हुए संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में कैशियर रितेश, अधिकारी जितेंद्र बर्मन, अंकित मिश्रा सहित शाखा स्टाफ ने संस्थापक के आदर्शों के अनुरूप ग्राहकों को सेवा देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें सभी कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ सहभागिता निभाई।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क:9977110734