नशे से दूरी है जरूरी,अभियान के तहत पूरे जिले में चला व्यापक जनजागरूकता अभियान,रैली,शपथ,संवाद और प्रेरणा से गूंजे थाना क्षेत्र।

 नशे से दूरी है जरूरी,अभियान के तहत पूरे जिले में चला व्यापक जनजागरूकता अभियान,रैली,शपथ,संवाद और प्रेरणा से गूंजे थाना क्षेत्र।

कटनी जिले के थाना क्षेत्रों में पुलिस ने जन-जन तक पहुँचाया नशा मुक्ति का संदेश, युवाओं से लेकर कर्मचारियों तक लिया संकल्प।

कटनी,ग्रामीण खबर mp:

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में समूचे मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 28 जुलाई 2025 को कटनी जिले के सभी प्रमुख थाना क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नशा मुक्ति का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों एवं नागरिकों को नशे की लत के दुष्परिणामों से अवगत कराना और नशा मुक्त समाज की ओर ठोस कदम उठाना रहा।

थाना उमरिया पान में प्रभारी दिनेश तिवारी के नेतृत्व में कस्बे की सड़कों पर वाहन रैली निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के खिलाड़ियों, युवा खेल प्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पुलिस बल के जवानों ने सहभागिता कर नशा विरोधी संदेश दिया। रैली के दौरान नागरिकों को पंपलेट वितरित किए गए, जनसंवाद हुआ और सभी को नशे से दूर रहने, अपने गांव को नशा मुक्त बनाने की प्रेरणा दी गई। प्रभारी द्वारा बताया गया कि यह रैली केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि संकल्प की प्रतीक है।

थाना कैमोर पुलिस ने अडानी ग्रुप परिसर में स्थित टाइम ऑफिस गेट पर कर्मचारियों के बीच जनजागरूकता अभियान चलाया। उप निरीक्षक अनिल पांडे और पुलिस स्टाफ ने सभी कर्मचारियों को नशा न करने की शपथ दिलवाई और जीवनशैली में नशा के प्रभाव पर सरल शब्दों में चर्चा की। कर्मचारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे समाज सुधार की दिशा में सराहनीय कदम बताया।

बरही थाना द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरही में लगभग 1800 छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय परिसर में बच्चों ने नारे लगाए और नशे से होने वाली हानियों पर आधारित पोस्टर व नारों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं स्टाफ ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की और सभी ने एकमत से समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

बड़वारा थाना क्षेत्र के शासकीय आदिम जाति कल्याण बालक छात्रावास में नशा मुक्ति पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पुलिस ने नशे के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, परिवार और समाज पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों की जानकारी विद्यार्थियों को दी। साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे छोटी सी आदत बड़े जीवन संकटों का कारण बन सकती है।

महिला थाना कटनी द्वारा नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से आम नागरिकों को संदेश दिया गया कि नशे के खिलाफ हर व्यक्ति को खड़ा होना होगा, तभी एक सशक्त और सुरक्षित समाज का निर्माण हो सकता है। रैली में महिला पुलिस बल की भूमिका विशेष रूप से प्रेरक रही।

थाना स्लीमनाबाद की पुलिस टीम द्वारा शासकीय मिडिल स्कूल, पड़वार में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। छात्रों के साथ संवाद कर यह समझाया गया कि नशे से केवल शरीर ही नहीं, पूरा भविष्य प्रभावित होता है। बच्चों ने इस संदेश को गंभीरता से लेते हुए संकल्प लिया कि वे नशे के विरुद्ध आवाज उठाएँगे।

थाना बहोरीबंद में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में शासकीय सीएम राइस स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 250 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को “नशे से दूरी है जरूरी” की सामूहिक शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह से प्रश्नोत्तर के माध्यम से संवाद किया गया। विद्यार्थियों ने भी नशा उन्मूलन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस संपूर्ण जनजागरूकता अभियान का उद्देश्य केवल एक दिन की गतिविधि नहीं, बल्कि स्थायी परिवर्तन लाना है। पुलिस विभाग द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत की जा रही इस पहल को नागरिकों, संस्थाओं और शिक्षकों से भरपूर सहयोग मिला। हर क्षेत्र में जागरूकता, प्रेरणा और संकल्प की एक नई ऊर्जा देखने को मिली, जिससे यह अभियान केवल एक प्रशासनिक निर्देश न रहकर जन-आंदोलन का रूप लेने लगा है।

समाज के हर नागरिक को यह समझने की आवश्यकता है कि नशे से दूरी केवल व्यक्तिगत नहीं, सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। कटनी पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से नशामुक्त जिले की ओर एक निर्णायक प्रयास सिद्ध होगा।

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post