सिलौड़ी में सरपंच की घोर लापरवाही उजागर:खुले कुएं और अधूरी सड़क से ग्रामीणों की जान पर बनी,मुख्यकार्यपालन अधिकारी व विधायक को सौंपा ज्ञापन।

 सिलौड़ी में सरपंच की घोर लापरवाही उजागर:खुले कुएं और अधूरी सड़क से ग्रामीणों की जान पर बनी,मुख्यकार्यपालन अधिकारी व विधायक को सौंपा ज्ञापन।

झंडाचौंक के साहू मोहल्ले में अधूरा सड़क निर्माण और खुली हालत में खतरनाक कुएं बने हादसों की वजह, प्रशासनिक हस्तक्षेप की ग्रामीणों ने उठाई मांग।

सिलौड़ी,ग्रामीण खबर mp:

कटनी जिले के जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्रामपंचायत सिलौड़ी के नागरिकों में इन दिनों ग्राम में हो रही लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर गहरा रोष व्याप्त है। ग्राम के जागरूक ग्रामीणों ने ग्रामपंचायत में व्याप्त मूलभूत समस्याओं एवं जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर जिलापंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत एवं क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों ने अपने पत्र में ग्राम के अनेक स्थानों पर वर्षों से खुले पड़े पारंपरिक कुओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। ग्रामीणों के अनुसार इन कुओं को न तो समुचित रूप से बंद किया गया है और न ही इनके चारों ओर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कुएं पुराने होने के साथ-साथ अब क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं, जो कि बरसात के मौसम में कीचड़ और फिसलन के चलते और भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।

ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि पंचायत स्तर पर इन गंभीर मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पंचायत द्वारा उच्चाधिकारियों को भेजी गई सूचना में यह दर्शाया गया है कि सभी कुएं पूर्णतः बंद कर दिए गए हैं, जोकि वास्तविकता से बिल्कुल परे है। इस प्रकार की भ्रामक जानकारी देकर पंचायत प्रशासन न केवल जिम्मेदारी से बच रहा है, बल्कि संभावित दुर्घटनाओं की अनदेखी कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर, झंडाचौंक स्थित साहू मोहल्ले में अधूरा छोड़ा गया सड़क निर्माण कार्य ग्राम में प्रशासनिक असंवेदनशीलता और पंचायत की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। मोहल्ले के नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य कई सप्ताह पूर्व प्रारंभ तो किया गया, लेकिन आधे रास्ते में इसे रोक दिया गया, जिससे सड़क आज भी अधूरी पड़ी हुई है।

अधूरी सड़क की वजह से बारिश के दिनों में यहां पानी भर जाता है, कीचड़ फैल जाती है और रहवासियों, खासकर स्कूली बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए निकलना दूभर हो गया है। आए दिन राहगीरों के फिसलने और चोटिल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन ग्रामपंचायत की ओर से अब तक कोई सुध नहीं ली गई है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में आग्रह किया है कि ग्राम सिलौड़ी के सभी खुले कुओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर सुरक्षित कराया जाए, और जिन कुओं का उपयोग शेष है, उन्हें मजबूत ढक्कनों या जाली से सुरक्षित किया जाए। साथ ही, अधूरी छोड़ी गई झंडाचौंक-साहू मोहल्ला सड़क को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए, ताकि ग्रामवासियों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

यह ज्ञापन न केवल पंचायत स्तर पर व्याप्त लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि ग्रामवासियों की एकजुटता, जागरूकता और अपने अधिकारों के प्रति सजगता का भी प्रतीक है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया,वे जनआंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

सम्बंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस गम्भीर विषय का त्वरित संज्ञान लेकर ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, जिससे ग्राम सिलौड़ी पुनः एक सुरक्षित और विकासशील ग्राम के रूप में स्थापित हो सके।

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post