जनअभियान परिषद द्वारा ग्राम बरजी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन संपन्न।

 जनअभियान परिषद द्वारा ग्राम बरजी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन संपन्न।

हरियाली यात्रा से लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति बढ़ेगी जागरूकता,जगन सिंह मसराम।

रीठी,ग्रामीण खबर mp:

मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आह्वान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में जनअभियान परिषद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की योजना नवांकुर सखी के माध्यम से  हरियाली यात्रा जो कि रीठी विकासखंड के प्रत्येक सेक्टर में दिनाँक 24 जुलाई से 28 जुलाई तक निकाली जाएगी।जिसमें आज रीठी विकासखंड के सेक्टर क्र.1 बड़गांव जो कि ग्राम बरजी में हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ पंचायत भवन से नवांकुर सखियों द्वारा सीताराम धुन के साथ व हांथ में पौधा व कलश लेकर ग्राम में व प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ग्राम का भ्रमण किया गया।  ग्राम के भ्रमण के पश्चात यात्रा का समापन पंचायत भवन के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक जगन सिंह मसराम,अभिलाषा लोधी (सरपंच), राम चरन दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी कौशल चौबे, गणेश उपाध्याय,शरद यादव परामर्शदाता, सुरेन्द्र पाठक नवांकुर संस्था-आदर्श नवयुवक सेवा समिति बरजी उपस्थित होकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया। समापन अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंटकर व तिलक लगाकर किया गया। इसके पश्चात उद्बोधन में विकासखंड समन्वयक श्री जगन सिंह मसराम  ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री यादव के द्वारा नवांकुर सखी हरियाली यात्रा जो कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किसी संजीवनी से कम नही। निश्चित रूप से इस यात्रा से आमजनमानस में जागरुकता बढ़ेगी व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में पौधरोपण के प्रति सजगता आएगी। सभी ग्रामवासियों में इस अद्वितीय यात्रा के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा जिसमें सभी सहयोग कर रहे हैं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 24 जुलाई से प्रदेश में पांच दिवसीय नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आज चतुर्थ दिवस है, साथ ही कहा कि इस प्रदेशव्यापी अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ा जाए , इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य नारी शक्ति के माध्यम से स्वैच्छिकता के आधार पर पर्यावरण संरक्षण करना है उल्लेखनीय है। मप्र जन अभियान परिषद की इस नवाचारी पहल से प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में 5500 पौधे तैयार होंगे। तथा अभियान के तहत प्रदेश में 1 लाख 56 हजार 500 नवांकुर सखियों द्वारा 17 लाख 21 हजार 500 पौधे तैयार किए जाएंगे। विकसित पौधों को रोपण लायक होने की स्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान में शासकीय या निजी भूमि पर परिवार के महत्व के अवसरों पर रोपित किए जाएंगे। ये पौधे एक पेड़ मां के नाम अभियान में आगामी वर्षों में भी रोपित होंगे। इसके पश्चात ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रामचरण दुबे ने बताया गया कि निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए नवांकुर सखी का चयन कर पौधे रोपित किया जाना अत्यंत सराहनीय कार्य है और सभी को पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। इसके पश्चात नवांकुर संस्था के सुरेंद्र पाठक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और आगे भी इस योजना से जुड़कर उनके लाभ व सहयोग के लिए आग्रह किया जिससे हम सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने।  अंत मे सभी नवांकुर सखियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम के मोहन लाल, गणेश उपाध्याय कौशल चौबे, नीलेश पटेल युवराज पटेल , कमल रानी ठाकुर,  वंदना ठाकुर, लक्ष्मीबाई ठाकुर , अवधरानी,  ममता यादव,  शशि दुबे, रीना यादव, रागिनी यादव व ग्राम के सम्मानीय गणमान्य व्यक्तियों और माता बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन आदर्श नवयुवक सेवा समिति के सेक्टर  प्रभारी सुरेन्द्र पाठक के द्वारा किया गया।

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post