मुख्यमंत्री आवास का ओबीसी महासभा द्वारा घेराव, आरक्षण और हक अधिकार की उठी बुलंद आवाज।

 मुख्यमंत्री आवास का ओबीसी महासभा द्वारा घेराव, आरक्षण और हक अधिकार की उठी बुलंद आवाज।

जबलपुर से रामराज पटेल के नेतृत्व में संभागीय टीम भोपाल पहुंची, 27% आरक्षण, जातिगत जनगणना और प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर हजारों लोगों का प्रदर्शन।

भोपाल,ग्रामीण खबर mp:

ओबीसी महासभा के आह्वान पर आज राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आवास का घेराव किया गया। यह ऐतिहासिक प्रदर्शन ओबीसी, एससी और एसटी समाज की लंबित मांगों को लेकर आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से लगभग दस हजार लोगों की भागीदारी दर्ज की गई।

ओबीसी महासभा जबलपुर जिला इकाई से संभागीय अध्यक्ष रामराज पटेल, जिलाध्यक्ष छोटे पटैल, जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार कुर्मी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवीन पटेल, जिला उपाध्यक्ष किशन पटेल, जिला सचिव ओमकार काछी, अरविंद पटेल, अजय पटैल,सुनील विशकर्मा,संतकुमार पटेल,रामराज कुर्मी, सुरेश पटेल,महेंद्र पटैल,चंदन कोरी, राजकुमार लोधी,आरती पटेल,आशिष पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सशक्त उपस्थिति के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने मुख्य रूप से ओबीसी समाज से 13% होल्ड हटाने, 27% आरक्षण को प्रभावी ढंग से लागू करने, जातिगत जनगणना कराने तथा संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हक, अधिकार और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग उठाई। महासभा का कहना है कि वर्षों से ओबीसी समाज को उनका न्यायोचित हक नहीं मिल पा रहा है, जिसे अब और अनदेखा नहीं किया जा सकता।

भोपाल की सड़कों पर जनसैलाब के रूप में उमड़े प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण लेकिन प्रबल स्वर में यह मांग की कि सरकार इस गंभीर सामाजिक मसले पर शीघ्र ठोस निर्णय ले। सभी वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और अधिक व्यापक एवं उग्र रूप ले सकता है।

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर (MP)

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post