धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक बना चौरसिया दिवस, समाजजनों ने नागपंचमी पर्व पर बरझा तालाब में किया देव पूजन।

 धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक बना चौरसिया दिवस, समाजजनों ने नागपंचमी पर्व पर बरझा तालाब में किया देव पूजन।

खितौला-सिहोरा के चौरसिया समाज ने श्रद्धा, समर्पण और जयघोष के साथ मनाया पर्व, समाजजनों में दिखा उत्साह और संगठन की शक्ति।

सिहोरा,ग्रामीण खबर mp:

चौरसिया समाज खितौला-सिहोरा ने चौरसिया दिवस एवं नागपंचमी पर्व के पावन अवसर पर सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का अनुपम संगम प्रस्तुत किया। यह आयोजन समाज की जड़ों को मज़बूत करने, नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ने तथा सामाजिक एकता को बल प्रदान करने हेतु किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों स्वजातीय बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

इस आयोजन की शुरुआत दोपहर 01 बजे समाज अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार चौरसिया (रज्जन) के निवास स्थान से हुई, जहां पर उपस्थित सभी समाजजनों ने एकजुट होकर बरझा तालाब की ओर रवानगी की। वहां पहुंचकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना संपन्न की गई। समाज द्वारा भगवान श्री गणेश, नागदेवता, नागबेल, चौहटिया महाराज, मनिया देव, ब्रह्मा-विष्णु-महेश, बरम बाबा एवं संकटमोचन हनुमान जी का पूजन श्रद्धा और परंपरा के साथ संपन्न किया गया।

पूजन स्थल पर चारों ओर भक्ति एवं आस्था का अद्वितीय वातावरण बना रहा। जैसे ही पूजा आरंभ हुई, “हर-हर महादेव”, “जय श्रीराम”, “बम-बम भोले”, “नागपंचमी अमर रहे” एवं “चौरसिया दिवस अमर रहे” के गगनभेदी जयघोषों से सम्पूर्ण क्षेत्र गूंज उठा। धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सभी ने सहभागिता कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

समाज अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार चौरसिया (रज्जन) ने इस पावन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज अपनी पहचान और मूल्यों के साथ निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि चौरसिया दिवस हम सबके लिए आत्मगौरव और सामाजिक सम्मान का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को जीवंत करता है बल्कि युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ता है। उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और उन्नति की मंगलकामनाएं दीं।

इस आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें न सिर्फ पुरुष वर्ग बल्कि समाज की महिलाओं और युवाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला, जिससे आयोजन एक पारिवारिक और सामाजिक उत्सव के रूप में परिवर्तित हो गया।

इस कार्यक्रम में समाज के लालू, तुलसी, विजय, ओमप्रकाश, हेमंत, दीपक, धर्मेन्द्र, अभिषेक, रज्जू, अंकित, राकेश, संदीप, बबलू, रमेश, संजय, सुदीप, आलोक, नीरज, योगेश, सचिन, शरद, नीरू, हर्ष, प्रशांत, आर्यदीप, गणेश, छोटू, राज सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में समाज की एकता, जागरूकता और धार्मिक समर्पण को बखूबी प्रदर्शित किया।

पूरे आयोजन में सहयोग, समर्पण और संस्कार की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। यह आयोजन इस बात का उदाहरण है कि जब समाज एकजुट होकर किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कार्य करता है, तो वह न केवल अपने आत्मबल को जागृत करता है, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी प्रेरणा देता है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post