बारडोली वेलफेयर सोसायटी द्वारा बिजौरी आंगनवाड़ी में स्कूली सामग्री का वितरण,बच्चों के सर्वांगीण विकास को मिला नया आधार।
प्रारंभिक शिक्षा और पोषण को बढ़ावा देने हेतु आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवियों और अधिकारियों की रही प्रभावशाली उपस्थिति।
विलायतकला,ग्रामीण खबर mp:
आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को बारडोली वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में एक जनकल्याणकारी एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बिजौरी के आंगनवाड़ी केंद्र (सेक्टर, विलायतकला, ब्लॉक, बड़वारा, जिला,कटनी) में किया गया। यह आयोजन विशेष रूप से आंगनवाड़ी में नामांकित बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा, पोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें स्कूली बैग, पुस्तकें और अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय सोनी (भाजपा मंडल अध्यक्ष विलायतकला) उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा को जीवन की पहली सीढ़ी बताया और ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी पहलों को आवश्यक एवं दूरदर्शी कदम बताया। संस्था के अध्यक्ष आर. एल. चौधरी ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि समाज में जागरूकता और संसाधनों की उपलब्धता ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है।
इस अवसर पर दर्जनों बच्चों को स्कूल बैग, किताबें, चित्र-पुस्तिकाएं, रंगीन पेंसिलें और शिक्षाप्रद सामग्री भेंट की गईं। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। माता-पिता और ग्रामवासी भी इस आयोजन से प्रभावित दिखाई दिए और उन्होंने बारडोली वेलफेयर सोसायटी के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई समाजसेवियों एवं अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। इस सूची में अखिलेश श्रीवास्तव, गणेश पुरी गोस्वामी, के. पी. सिंह वैश्य, आकाश चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, संगीता बर्मन, रविकांत राय, कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार चौधरी, माया गुप्ता और राहुल रजक के नाम उल्लेखनीय हैं। इन सभी ने अपने-अपने स्तर पर न केवल कार्यक्रम की व्यवस्था में भाग लिया, बल्कि बच्चों से संवाद भी किया और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली ढंग से किया गया और अंत में सभी आमंत्रित अतिथियों एवं बच्चों को अल्पाहार भी प्रदान किया गया। ग्रामवासियों ने एकमत होकर कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है।
बारडोली वेलफेयर सोसायटी की इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि सामाजिक संगठन ग्रामीण स्तर पर शिक्षा और पोषण को लेकर गंभीर हों, तो बदलाव संभव है। संस्था ने भविष्य में और भी कई विकासात्मक योजनाएं संचालित करने की घोषणा की, जिनमें स्वच्छता अभियान, पोषण सप्ताह, किशोरी बालिका स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम की समाप्ति पर संस्था के प्रतिनिधियों और उपस्थित जनसमूह ने यह संकल्प लिया कि बच्चों को निरंतर शिक्षित एवं जागरूक करने के लिए वे मिलकर कार्य करते रहेंगे, जिससे आने वाली पीढ़ी एक मजबूत और शिक्षित समाज का निर्माण कर सके।
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734