जानदार एवं शानदार 9वां "रिद्धिमा" कैबिनेट संस्थापन समारोह उज्जैन में सम्पन्न।

 जानदार एवं शानदार 9वां "रिद्धिमा" कैबिनेट संस्थापन समारोह उज्जैन में सम्पन्न।

लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G2 के 380 पदाधिकारीयों ने ली शपथ, विभिन्न शहरों से पहुंचे सैकड़ों लायंस सदस्य।

उज्जैन,ग्रामीण खबर MP:

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G2 के तत्वावधान में वर्ष 2025-2026 का 9वां "रिद्धिमा" कैबिनेट संस्थापन समारोह एमआईटी परिसर, देवास रोड, उज्जैन में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ ने किया।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा, अर्चना एवं वंदन से हुई, जिसके पश्चात आयोजकों एवं पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। पेरीफेरी कोऑर्डिनेटर लायन रितु देवलिया (विदिशा) द्वारा ध्वज वंदन, राष्ट्रगान एवं दो मिनट का मौन पालन संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्थापन अधिकारी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक नेपाल लायन संजय खेतान ने 138 क्लबों के 380 कैबिनेट पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पीएमजेएफ लायन मनीष शाह तथा जीएटी वाइस एरिया लीडर 25-26 लायन कुलभूषण मित्तल उपस्थित रहे।

अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में सभी अतिथियों ने लायनवाद के प्रति समर्पण, संतुष्टि और सामाजिक प्रगति की भावना को प्रकट किया। सभी सम्मानित अतिथियों को कार्यक्रम की स्मृति स्वरूप मोमेंटो भेंट किए गए।

इस ऐतिहासिक समारोह के आधार स्तंभ के रूप में एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), एमजेएफ लायन महेश मालवीय (प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), पीएमजेएफ लायन पंकज मारू (द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), लायन सुशील पोरवाल (डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव) एवं लायन संजीव गोयल (डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कोषाध्यक्ष) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजन की जिम्मेदारी लायंस क्लब उज्जैन होली सिटी के चार्टर अध्यक्ष लायन भारत जैन ने निभाई, जबकि आयोजन लायंस क्लब उज्जैन सिटी द्वारा किया गया, जिसमें अध्यक्ष लायन सुनील गोयल, सचिव लायन सुनील सामरिया एवं कोषाध्यक्ष लायन अनिल सामरिया विशेष रूप से सक्रिय रहे।

लगभग 700 से अधिक लायंस पदाधिकारी और सदस्य उज्जैन, पिपरिया, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, बासौदा, इंदौर, नागदा सहित विभिन्न शहरों से इस गरिमामयी आयोजन में सम्मिलित हुए। डिस्ट्रिक्ट 3233 G2 के सभी रीजन चेयरपर्सन, जोन चेयरपर्सन एवं कैबिनेट के पदाधिकारियों की मौजूदगी ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।

दिन भर चले इस सुव्यवस्थित आयोजन में स्वादिष्ट व्यंजनों, हाई-टी एवं आत्मीय सत्कार का सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम की भव्यता, गरिमा एवं अनुशासन की सभी उपस्थित लायन सदस्यों एवं अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।


ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

विशेष संवाददाता:हाकम सिंह रघुवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post